Advertisement
23 February 2021

गुजरात नगर निगम चुनाव LIVE: बड़ा उलटफेर, सूरत में 8 सीटों पर आप की जीत

गुजरात में 6 नगर निगमों की 575 सीटों पर आज मतगणना जारी है।  वहीं इस चुनाव में किसान आंदोलन का कितना असर पड़ेगा यह भी नतीजों में देखने को मिल सकता है। खबर है कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी बड़ी बढ़त की ओर है, हालांकि सबसे बड़ा उलटफेर आम आदमी पार्टी करती दिख रही है। आजतक के मुताबिक, सूरत के वार्ड नंबर 4 की चार सीटों और वार्ड नंबर 8 की चार सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई है।

 --आजतक के अनुसार गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) का खाता खुल गया है। सूरत नगर निगम के वार्ड नंबर 16 की चारों सीटों और वार्ड नंबर 4 की चारों सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत दर्ज की है।

- अहमदाबाद की 43 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि 5 पर कांग्रेस आगे है। जबकि, चार पर अन्य आगे है।
- सूरत की 14 सीट पर भाजपा आगे है, जबकि 5 पर कांग्रेस आगे है। वहीं, चार पर अन्य आगे है।

Advertisement

- वडोदरा की 11 सीट पर बीजेपी आगे है, जबकि दो पर कांग्रेस आगे है।

- राजकोट की 13 सीट पर बीजेपी आगे है, जबकि 1 पर कांग्रेस आगे है

- जामनगर की 10 सीट पर बीजेपी आगे है, जबकि 4 पर कांग्रेस आगे है।

- भावनगर की 11 सीट पर बीजेपी आगे है, जबकि 3 पर कांग्रेस आगे है। वहीं, 4 सीट पर अन्य आगे है।

अहमदाबाद के 48 वार्डों की 192 सीटों, सूरत के 30 वार्डों की 120 सीटों, वडोदरा के 19 वार्डों की 76 सीटों, राजकोट के 18 वार्डों की 72 सीटों, भावनगर के 13 वार्डों की 52 सीटों और जामनगर के 16 वार्डों की 64 सीटों पर आज मतगणना की जा रही है।

वैसे तो इन चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहता है। बीजेपी पिछले काफी वक्त से इन छह निकायों में काबिज है। हालांकि इसबार आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि वो इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना देगी। जबकि असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी इन चुनावों के जरिए गुजरात के निकाय चुनाव में एंट्री ले रही है।

राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को जानकारी दी थी कि गुजरात के 6 नगर निगमों के चुनाव में 46.1 फीसदी मतदान हुआ। अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर नगर निगमों के कुल 144 वार्ड के लिए रविवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 46.1 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया।

आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 फीसदी और जामनगर में सबसे ज्यादा 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही राजकोट में 50.7 प्रतिशत, भावनगर में 49.5 प्रतिशत, वडोदरा में 47.8 प्रतिशत और सूरत में 47.1 फीसदी मतदान हुआ।

छह शहरों के कुल 1.14 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 52.83 लाख लोगों ने रविवार को मतदान किया था। इन छह निकायों में 2,276 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा 9 उम्मीदवार जूनागढ़ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन का उप चुनाव लड़ रहे हैं। निकाय चुनावों में भाजपा के 577, कांग्रेस के 566, आम आदमी पार्टी के 470, एनसीपी के 91 और 228 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गुजरात निकाय चुनाव, गुजरात नगर निगम, किसान आंदोलन, भाजपा, कांग्रेस, आप, एनसीपी, एआईएमआईएम, Gujarat Municipal Election Counting, gujarat municipal corporations, BJP, CONGRESS
OUTLOOK 23 February, 2021
Advertisement