Advertisement
30 December 2020

हरियाणा नगर निकाय चुनाव परिणाम: बीजेपी को तगड़ा झटका, सोनीपत और अंबाला में मिली हार

File Photo

हरियाणा निकाय चुनाव के वोटो की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। निकाय चुनाव के लिए 27 दिसंबर को वोटिंग हुई थी जिसमें सोनीपत, पंचकूला, अंबाला नगर निगम, रेवाड़ी नगर परिषद, सांपला, धारुहेड़ा और उकलाना नगरपालिका शामिल हैं। इसमें मेयर, नगर परिषद व नगरपालिका अध्यक्ष का सीधा चुनाव होना है। अब इसके परिणाम भी आने शुरू हो गए है। 

हरियाणा में बीजेपी की अगुवाई में सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार है। लेकिन, कई जगहों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक तीन नगरपालिका चुनावों में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। तीनों जगहों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मार ली है। हिसार के उकलाना, रोहतक के सांपला और रेवाड़ी के धारुहेड़ा में निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी विजेता घोषित किये गए हैं।

Advertisement

वहीं, सोनीपत और अंबाला में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, पलवल, पंचकूला, हिसार, रोहतक में बीजेपी ने जीत दर्ज की है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hariyana Municipal Corporation, Election Results Live, BJP, JJM, Sonipat, Ambala, हरियाणा, बीजेपी, चुनाव परिणाम, बीजेपी, जेजेएम
OUTLOOK 30 December, 2020
Advertisement