2019 लोकसभा चुनाव में 66.09 फीसदी वोटिंग
लोकसभा के चुनाव में मतदान पिछले आम चुनाव के मुकाबले मामूली कमी आई है। इस बार सभी चरणों में कुल 66.09 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि 2014 के चुनाव में 66.4 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस बार के चुनाव के आखिरी और सातवें चरण में कुल 63.98 फीसदी वोटिंग हुई है। अगर राज्यों की बात करें तो बड़े राज्यों में सर्वाधिक वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई जहां 80.54 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके बावजूद 2014 के चुनाव के मुकाबले वोटिंग कम रही। उस समय 82.16 फीसदी वोटिंग हुई थी। सभी छोड़े-बड़े राज्यों की तुलना करें तो अरुणाचल प्रदेश में 88.38 फीसद वोटिंग हुई।
पिछले लोकसभा चुनाव से मतदान गिरा
सभी चरणों के दौरान हुई वोटिंग का गणना करने पर इस बार कुल 65.82 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि 2014 में देशव्यापी स्तर पर 66.4 मतदाताओं ने वोट डाले थे जो भारतीय आम चुनाव के इतिहास में सबसे ज्यादा मतदान अनुपात था। उस समय 543 लोकसभा सीटों के लिए कुल 8250 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। उस समय मतदान नौ चरणों में हुआ था। मुख्य रूप से मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए और कांग्रेस के गठबंधन यूपीए के बीच था। इसके अलावा वाम दल और क्षेत्रीय पार्टियां मैदान में थीं।
झारखंड में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न
रविवार को चुनाव के बाद चुनाव आयोग के एक अधिकारी के अनुसार झारखंड में कुल 45.64 लाख मतदाताओं ने वोट डाले। राज्य की तीन लोकसभा सीटों में से राजमहल में सबसे ज्यादा 71.69 फीसदी वोटिंग हुआ। दुमका में 71.10 फीसद और गोड्डा में 69.11 फीसद वोटिंग हुई। राज्य में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन दुमका से चुनाव लड़ रहे हैं। इन तीनों पर कुल 42 उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा।
एमपी के आखिरी चरण में 69 फीसद वोटिंग
मध्य प्रदेश में लोकसभा की आठ सीटों के लिए कुल 69.33 फीसद वोटिंग हुई। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. एल. कांठा राव ने बताया कि यहां देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा लोकसभा सीट के लिए रविवार को मतदान हुआ। राज्य में कुल चार चरणों में मतदान संपन्न हुआ। शाम छह बजे तक देवास में 73.88 फीसद, उज्जैन में 67.53 फीसद, मंदसौर में 73.01 फीसदी, रतलाम में 69.18 फीसद, धार में 67.18 फीसदी, इंदौर में 64.10 फीसदी, खरगौन में 70.69 फीसद और खंडवा में 70.57 फीसदी वोटिंग हुई।
राज्यवार मतदान कितना (प्रतिशत में)
राज्य 2014 2019
पश्चिम बंगाल 82.16 80.54
उत्तराखंड 61.6 61.48
उत्तर प्रदेश 58.35 59.03
तमिलनाडु 73.7 72.01
राजस्थान 63.09 65.94
पंजाब 70.61 58.81
ओडिशा 73.75 73.06
दिल्ली 65.07 59.73
महाराष्ट्र 60.36 60.79
मध्य प्रदेश 61.6 69.53
केरल 73.89 77.67
कर्नाटक 67.17 68.63
झारखंड 63.87 66.49
हिमाचल प्रदेश 64.42 66.18
हरियाणा 71.41 68.34
गुजरात 63.6 64.11
छत्तीसगढ़ 69.54 71.48
बिहार 56.28 57.59
असम 79.88 81.52
अरुणाचल प्रदेश 78.61 88.38
आंध्र प्रदेश 74.47 79.88