एक्जिट पोल सच हुए तो कांग्रेस को चिंतित होना चाहिए
तमिलनाडु में अगर डीएमके सत्ता में आई तो वहां कांग्रेस उसकी जूनियर पार्टनर रहेगी जैसे कि बिहार में वह नीतीश-लालू की जूनियर है। देश के नक्शे पर देखें तो कांग्रेस की सरकारें मुश्किल से ढूंढ़ पाएंगे।
वर्तमान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उम्मीद थी कि केरल में भाजपा के ऊभार से डर कर पूरा अल्पसंख्यक समुदाय उसे वोट करेगा और उसकी सरकार बन जाएगी मगर एक्जिट पोल बताते हैं कि ऐसा नहीं हो रहा है। लगभग सभी एक्जिट पोल वाम मोर्चे के पक्ष में हैं। एक्सिस इंडिया टुडे , टाइम्स नाऊ सी वोटर, इंडिया टीवी, टुडेज चाणक्य, न्यूज नेशन आदि सभी ने राज्य में वाम मोर्चे की सरकार की भविष्यवाणी तो की है साथ में राज्य में भाजपा का खाता खुलने की संभावना भी जताई है। इन सर्वेक्षणों में यह भी भविष्यवाणी की गई है कि वित्त मंत्री के.एम. मणी चुनाव हार जाएंगे जबकि पी.सी.जॉर्ज जीत सकते हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक के.एम. मणी के अलावा आबकारी मंत्री के.बाबू, पंचायत मंत्री एम.के.मुनीर, कृषि मंत्री के.पी..मोहनन, और लोकनिर्माण मंत्री वी.के. इब्राहिम कुट्टी भी हार सकते हैं। वैसे यह सभी फिलहाल अटकलें ही हैं। अंतिम परिणाम तो 19 मई को ही सामने आएगा।