Advertisement
27 November 2018

जम्मू-कश्मीरः पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान

File Photo

जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को मतदान हुआ। इस चरण में 2,618 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। इनमें से 639 मतदान केंद्र कश्मीर संभाग में और 1,979 केंद्र जम्मू संभाग में बनाए गए थे।

कुपवाड़ा और बांदीपोरा में जमकर पड़े वोट

दोपहर 12:00 बजे तक जम्मू संभाग के जम्मू में 58.5 फीसदी, डोडा में 50.6 फीसदी, कठुआ में 61.5 फीसदी, किश्तवाड़ में 62.7 फीसदी, राजोरी में 57.6 फीसदी, रामबन में 64.6 फीसदी, पुंछ में 63 फीसदी और उधमपुर में 52 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा में 43.4 फीसदी, बांदीपोरा में 18 फीसदी, बारामुला में 50.6 फीसदी, बड़गाम में 37.3 फीसदी, पुलवामा में 0.6 फीसदी, कुलगाम में 9.4 फीसदी और अनंतनाग में 4.7 फीसदी मतदान हुआ।

Advertisement

सुबह 10 बजे तक जम्मू संभाग के जम्मू में 18.3 फीसदी, डोडा में 21.7 फीसदी , कठुआ में 26 फीसदी, किश्तवाड़ में 26.8 फीसदी, राजोरी में 23.2 फीसदी, रामबन में 22.8 फीसदी, पुंछ में 26.1 फीसदी और उधमपुर में 19.3 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा में 16.4 फीसदी, बांदीपोरा में 3.2 फीसदी, बारामुला में 26.8 फीसदी, बड़गाम में 29.1 फीसदी, पुलवामा में 0.6 फीसदी, कुलगाम में 3.7 फीसदी और अनंतनाग में 2.6 फीसदी मतदान हुआ।

5470 उम्मीदवार हैं मैदान में 

सरपंच की 339 सीटों और पंच की 1749 सीटों के लिए 5470 उम्मीदवार मैदान में थे। इस चरण में 99 सरपंच और 969 पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

मतदान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीआरपीएफ) को तैनात किया गया। इस चरण के चुनाव के लिए 777 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया था जिनमें कश्मीर के 571 और जम्मू के 206 मतदान केंद्र थे।

इन जिलों में हुआ मतदान

चुनाव जम्मू संभाग के आठ जिलों और कश्मीर संभाग के आठ जिलों में मतदान हुआ। इसमें जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिला के किश्तवाड़ ब्लाक, डोडा जिला के डोडा घाट, डाली उदायनपुर, गुनडाना, रामबन जिला के उखरन, ऊधमपुर के रामनगर, घोरड़ी, कठुआ जिला के बिलावर, मंडी, नगरोटा गुजरू, डिंगा अम्बा, जम्मू जिला के भलवाल ब्राहम्णा, खौड़, सनमान, खैड़ा बली, परगवाल, राजौरी के डुंगी, किला दरहाल और पुंछ जिला के पुंछ ब्लाक शामिल है।

वहीं, कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा जिला के मावर, कलमाबाद, बांडीपोरा के बांडीपोरा, बीहामा, बारामुला के वैलू, सिंहपोरा, बड़गाम के बीरवां, वाटरहैल, पुलवामा के पुलवामा, अरीपल, शोपियां के शोपियां, कुलगाम के कुंड, अनतंनाग के काजीगुंड, अच्छाबल, वीसू, शंगस, चित्रगुल में भी मतदान हुआ।

9 चरणों में होने हैं चुनाव

पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को हुआ था जिसमें कुल 74.1 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ था जिसमें कुल 71.1 प्रतिशत वोट पड़े थे। 24 नवंबर को तीसरे चरण के चुनाव में कुल 75.2 फीसदी वोट पड़े थे। कुल 9 चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu, Kashmir, Voting, underway, fourth, phase, Panchayat, elections
OUTLOOK 27 November, 2018
Advertisement