रामलीला मैदान में केजरीवाल कैबिनेट की शपथ
दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी ने सत्यनिष्ठा की बजाय ईश्वर के नाम पर शपथ लेने को प्राथमिकता दी। केजरीवाल कैबिनेट में मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येन्द्र जैन, जितेन्द्र तोमर, संदीप कुमार और असीम अहमद ख़ान को शामिल किया गया है।
शपथ के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता दिल्ली को घूसखोरी और भ्रष्टाचार से मुक्त करना है। उऩ्होंने कहा कि वह दिल्ली को पांच साल में भारत का पहला भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाना चाहते हैं।
इस मौक़े पर केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं की जीतोड़ मेहनत को भावुकता के साथ याद किया। उन्होंने अपने पार्टी के नेताओं का भी आह्वान किया कि वह किसी अहंकार में न आएं।
केजरीवाल ने हाल के दिनों में दिल्ली की ईसाई संस्थाओं पर हो रहे हमलों को लेकर भी फ़िक्र ज़ाहिर की। उन्होंने लोगों से समय पर अपना टैक्स चुकाने की भी अपील की।