03 March 2018
नगालैंड में 57 सीटों के नतीजे आए, बीजेपी-एनडीपीपी को 26 और एनपीएफ का 27 सीटों पर कब्जा
पूर्वोत्तर राज्यों- नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के विधानसभा चुनाव के नतीजों से भाजपा बेहद उत्साहित है। त्रिपुरा में जहां भाजपा बहुमत पाने में कामयाब रही है। वहीं अब वह नगालैंड में भी मजबूत स्थिति में पहुंचकर एनपीएफ को टक्कर देती नजर आ रही है। ताजा रूझानों और परिणामों में भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन और एनपीएफ के बीच कड़ा मुकाबल दिखाई दे रहा है।
अब तक 59 सीटों में से 33 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं जबकि बांकी सीटों पर वोटों की गिनती जारी है।
इन 57 सीटों में भाजपा को 11 सीट, एनपीएफ को 27 सीट, एनडीपीपी को 15 सीट, एनपीपी को 1, जदयू को 1 और निर्दलीय को 1 सीट पर कामयाबी मिली है। जबकि कांग्रेस मुकाबले से बाहर दिख रही है।
Advertisement