लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 11 सीटों पर 258 सीटें मैदान में; बारामती पर टिकी सबकी निगाहें
महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीटों पर सात मई को तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिये चुनावी मैदान में कुल 258 उम्मीदवार हैं। तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख सोमवार (22 अप्रैल) थी। तीसरे चरण के लिए 12 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गई थी। इन 11 लोकसभा सीटों के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे।
प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव में सभी की निगाहें बारामती लोकसभा सीट पर होंगी, जहां शक्तिशाली शरद पवार परिवार के दो सदस्य एक-दूसरे के सामने हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के पुणे जिले की बारामती सीट पर सबसे अधिक 38 उम्मीदवार हैं, इसके बाद माधा में 32, उस्मानाबाद में 31, लातूर में 28 , हटकनंगले में 27, कोल्हापुर में 23, सोलापुर में 21, सांगली में 20, सतारा में 16, रायगढ़ में 13 और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में नौ उम्मीदवार मैदान में हैं।