Advertisement
13 May 2024

भाजपा पर भड़के अखिलेश यादव, वोट देने से रोकने का लगा दिया आरोप

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आगाह करते हुए कहा कि वह मतदान करने जा रही जनता के बीच में न आए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को वोट डालने से रोकना भी अपराध है। सपा अध्यक्ष ने कहा, भाजपा के घपलों की पोल खुल चुकी है. बीजेपी चुनाव हारने जा रही है। 

 

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, "भाजपा को चेतावनी है कि वो जनता के रास्ते में न आए. वोटर को वोट डालने से रोकना भी एक अपराध हैं। भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करके लोगों को वोट डालने से रोकने का जो षड्यंत्र कर रही है, उसके बारे में जनता को पता चल गया है। भाजपाई असामाजिक तत्व की तरह हिंसा पर उतारू हैं।

Advertisement

सपा के समर्थक हर ज़ुल्म और हिंसा सहकर भी अपना वोट डालेंगे। कल जब कन्नौज और बाक़ी सभी सीटों पर दसों लाख लोग भाजपा को हराने निकलेंगे, तो देखते हैं भाजपा कितना दल-बल लगाकर कितनों को रोक पाती है। भाजपा के चुनावी घपलों की पोल खुल चुकी है और भाजपा के अंदर आपस में ही आरोप-प्रत्यारोपण का दौर शुरू हो चुका है। भाजपा चुनाव बुरी तरह हार रही है। इसीलिए जो कुछ लोग डर या लालच की वजह से भाजपा का साथ दे भी रहे थे, वो भी जनता का आक्रोश देखकर पीछे हट गये हैं।

सपा अध्यक्ष ने आगे कहा, जनता गुप्त तरह से अपराधी प्रवृत्ति के लोगों और बेईमान अधिकारियों के वीडियो और नाम-फोटो लेने को तैयार बैठी है। सरकार बदलते ही सबको चिन्हित करके, उन सबको उनके अपराध की सजा दी जाएगी। जनता की जान की दुश्मन बनी भाजपा सरकार का साथ देने वाले ऐसे लोग अपने ही लोगों को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, बेखौफ वोट डालने बाहर आएं और इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी, कांग्रेस व अन्य प्रत्याशियों को जिताएं। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में 13 सीटों पर सोमवार को वोटिंग है। इनमें कन्नौज सीट भी शामिल हैं, जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ख़ुद चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी के सुब्रत पाठक से उनका मुकाबला है। कन्नौज के अलावा शाहजहांपुर , लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच सीट पर वोटिंग है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lok Sabha Elections 2024, Voting, 96 seats, 10 states, fourth phase of Election, Akhilesh Yadav, Modi Government
OUTLOOK 13 May, 2024
Advertisement