Advertisement
26 May 2024

लोकसभा चुनाव: छठे चरण में 63.36 प्रतिशत मतदान; पांचवें चरण में अब तक की सबसे कम रही वोटिंग

ANI

चल रहे लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान के एक दिन बाद 63.36 प्रतिशत मतदान हुआ। अब तक हुए छह चरणों के मतदान में से पांचवें चरण में मतदान सबसे कम 62.2 प्रतिशत रहा। शनिवार को छठे चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हुआ।

2019 के आम चुनाव में इसी चरण (सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ) में मतदान 64.4 प्रतिशत रहा था। चुनाव आयोग (ईसी) के अनुसार, 20 मई को चल रहे पांचवें चरण के मतदान में 62.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

चौथे चरण में मतदान 69.16 प्रतिशत रहा, जो 2019 के संसदीय चुनाव के इसी चरण से 3.65 प्रतिशत अधिक है। तीसरे चरण के मतदान में 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 के चुनाव के तीसरे चरण में 68.4 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Advertisement

2024 के चुनाव के दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 के दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था। चल रहे आम चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2019 के चुनावों में पहले चरण में 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव आयोग ने कहा है कि अंतिम मतदान परिणाम आने के बाद ही उपलब्ध होगा, जिसमें डाक मतपत्रों की गिनती और कुल मतदान प्रतिशत में उनका जोड़ शामिल होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 26 May, 2024
Advertisement