जिस मां को राजनीति का ‘र’ नहीं मालूम, उसे कांग्रेस के लोग घसीट लाए: पीएम मोदी
मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार अपने आखिरी दौर की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तीखा हो चला है। इस बीच छतरपुर में चुनावी रैली करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता राज बब्बर के बयान को लेकर पीएम ने कहा कि जब कांग्रेस नेता मोदी से मुकाबला नहीं कर पाते तो मां को राजनीति में घसीटते हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बंटवारे की राजनीति की और इसी आधार पर चुनावी गणित भिड़ाया, इसे माफ नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश अब विकास की छलांग लगाने के लिए तैयार है।
'कांग्रेस में मोदी का मुकाबला करने की ताकत नहीं'
पीएम ने कहा, 'जिस मां को राजनीति का ‘र’ मालूम नहीं है, जो मां अपने पूजा-पाठ, घर में भगवान के स्मरण में अपना समय बिता रही है, उस मां को राजनीति में घसीट लाए। कांग्रेस के लोगों में मोदी से मुकाबला करने की ताकत नहीं है। उन्हें कुछ समझ नहीं आता तो वे मां को गाली देते हैं।‘
उन्होंने कहा, ‘जब मुद्दे नहीं होते, कुसंस्कार भरे होते हैं, अहंकार सातवें आसमान पर होता है, तब जाकर किसी की मां को गाली देने की हिम्मत आती है। आजादी के बाद जिसने इतने साल राज किया, उस पार्टी के जिम्मेवार लोग मोदी के साथ भिड़ने के बजाय मोदी की मां को गाली दे रहे हैं।‘
'हमारी सरकार रिमोट कंट्रोल से नहीं चलती'
पीएम मोदी ने कहा, ‘चुनाव के आखिरी दौर में हम प्रवेश कर रहे हैं। जैसे-जैसे आखिरी दौर निकट आ रहा है, भाजपा का उत्साह बढ़ रहा है और कांग्रेस के खेमे में सरकार बनाने के सपने नहीं हैं। वहां कौन किसकी जमानत बचाएगा ये चिंता का विषय है।‘
पीएम ने कहा, 'आप वोट देने जाते वक्त याद रखें, क्या कारण था कि 15 साल पहले आपने कांग्रेस पार्टी को चुन-चुनकर साफ कर दिया था। कहीं बचने नहीं दिया था। ये गुस्सा और नाराजगी इसलिए थी क्योंकि उनका चुनावी गणित बंटवारे से शुरू होता था। आज भी कांग्रेस इसी के आस-पास भविष्य देख रही है। देश के सवा सौ करोड़ लोग ही हमारे हाईकमान हैं, हमारी सरकार किसी मैडम के रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार नहीं है।‘
राज बब्बर ने मोदी की मां पर की थी टिप्पणी
कांग्रेस नेता राज बब्बर ने इंदौर में गुरुवार को चुनावी रैली के दौरान पीएम को मनहूस बताते हुए उनकी मां का भी मजाक उड़ाया था। बब्बर ने कहा था, 'वह (मोदी जी) अपने भाषणों में अक्सर कहते थे कि डॉलर के मुकाबले रुपया इतना गिर गया है कि उसकी उम्र प्रधानमंत्री (तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह) के करीब जा रहा है। प्रधानंत्री महोदय, आपने तो इज्जत से नाम नहीं लिया था लेकिन हम कहना चाहेंगे कि अब रुपया आपकी पूज्यनीय माता जी की उम्र (करीब 97 साल) के करीब पहुंच गया है।'
‘विकास की छलांग को अब तैयार है एमपी’
मध्य प्रदेश के विकास को लेकर पीएम ने कहा, 'आज मध्य प्रदेश जहां पहुंचा है, राज्य वहां से बड़ी छलांग लगाने की स्थिति में है। 15 साल मुसीबतों को दूर करने में निकल गए, सही मायने में मध्य प्रदेश अब वहां पहुंचा है, जहां से तेजी से यह आगे जाएगा। अब मध्य प्रदेश की बात होती है तो पानी का जिक्र सबसे पहले होता है। कांग्रेस सरकार में मैं संगठन के काम से यहां आया था, तो नहाने का पानी नहीं मिलता था। आज सिंचाई के क्षेत्र में भी सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं।'
राज्य में 28 नवंबर को मतदान होना है और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे।