Advertisement
10 July 2015

एमएलसी चुनाव में पिछड़ गया महागठबंधन, भाजपा का डंका

गूगल

दलगत आधार पर देखें तो भारतीय जनता पार्टी को अकेले 11 सीटें मिली हैं जबकि उसके सहयोगी एलजेपी को एक सीट मिली है। दूसरी ओर नीतीश कुमार के जनता दल यू को पांच सीटें मिली हैं जबकि लालू प्रसाद यादव के राजद को चार सीटों से संतोष करना पड़ा है। महागठबंधन के सबसे छोटे सहयोगी कांग्रेस को एक सीट मिली है। दो सीटें निर्दलीयों के हाथ लगी है। इनमें पटना सीट से बाहुबली रीतलाल यादव की जीत हुई है जो हाल तक राजद में थे और महागठबंधन में समझौते के तहत यह सीट जदयू को दिए जाने के कारण पटना सीट से निर्दलीय मैदान में उतरे थे। पटना में जदयू प्रत्याशी वाल्मिकी सिंह ने राजद पर धोखा देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राजद समर्थकों ने उनका साथ नहीं दिया जिसके कारण उनकी हार हुई।

इन चुनावों में भाजपा ने एक निर्दलीय को समर्थन देने समेत 18 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से चार और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की ओर से दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। दूसरी तरफ जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल ने दस-दस प्रत्याशी खड़े किए थे, जबकि चार अन्य सीट पर इस गठबंधन की सहयोगी, कांग्रेस और एनसीपी के प्रत्याशी मैदान में थे। चुनाव के लिए राज्य भर में बनाए गए 534 मतदान केंद्रों पर 7 जुलाई को मतदाताओं ने वोट डाले थे।

विधान परिषद के चुनाव अगले चार महीने में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे थे। दोनों की खेमों ने इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर लड़ा था। इसमें जीत हासिल होने से अब विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के हौसले बुलंद होंगे और अपने सहयोगियों के साथ मोलभाव की उसकी क्षमता भी बढ़ जाएगी। दूसरी ओर महागठबंधन में अगर असंतोष के स्वर ज्यादा सुनाई देने लगें तो अब किसी को आश्चर्य नहीं होगा। वैसे नीतीश कुमार ने मतदान वाले दिन ही इन चुनावों को ज्यादा महत्व देने से इनकार कर दिया था।

Advertisement

 

कहां से कौन जीता

-औरंगाबादः राजन सिंह (भाजपा)

-गोपालगंजः आदित्य पांडेय (भाजपा)

-छपराः सच्चिदानंद (भाजपा)

-दरभंगाः सुनील सिंह (भाजपा)

-मधुबनीः सुमन महासेठ (भाजपा)

-पूर्णियाः दिलीप जायसवाल (भाजपा)

-सासारामः संतोष सिंह (भाजपा)

-समस्तीपुरः हरी नारायण चौधरी (भाजपा)

-सिवानः टुन्नाजी (भाजपा)

-मोतीहारीः बबलू गुप्ता (भाजपा)

-बेगूसरायः रजनीश (भाजपा)

-सहरसाः नूतन सिंह (एलजेपी)

-कटिहारः अशोक अग्रवाल (भाजपा समर्थित निर्दलीय)

-नालंदाः रीना देवी (जदयू)

-मुजफ्फरपुरः प्रत्याशी दिनेश सिंह (जदयू)

-नवादाः सलमान रागिव (जदयू)

-गयाः मनोरमा देवी (जदयू)

-भागलपुरः मनोज यादव (जदयू)

-आरा-बक्सरः राधा चरण साह (राजद)

-मुंगेरः संजय प्रसाद (राजद)

-हाजीपुरः सुबोध राय(राजद)

-भोजपुरः राधाचरण शाह (राजद)

-बेतियाः राजेश राम (कांग्रेस)

-पटनाः रीतलाल यादव (निर्दलीय)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, विधान परिषद चुनाव, भाजपा, जदयू, राजद, नीतीश कुमार, कांग्रेस, जीत, हार, Bihar Legislative Council election, the BJP, JD-U, RJD, Nitish Kumar, Congress, victory, defeat
OUTLOOK 10 July, 2015
Advertisement