Advertisement
09 November 2022

निगम चुनाव के लिए केजरीवाल कल करेंगे 10 ‘वादों’ की घोषणा: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए 10 ‘‘वादों’’ की बृहस्पतिवार को घोषणा करेंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव पर चर्चा करने के वास्ते केजरीवाल के साथ बैठक की है।

पार्टी की ओर से चुनाव में उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी चुनाव में ‘आप’ के उम्मीदवारों का चयन पेशेवर तरीके से किया जाएगा।

Advertisement

दिल्ली में एमसीडी के 250 वार्ड के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी।

 
 
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: MCD polls, Arvind Kejriwal, announce 10 'guarantees', Thursday, Manish Sisodia
OUTLOOK 09 November, 2022
Advertisement