Advertisement
03 March 2018

मेघालय में किसी को बहुमत नहीं, 21 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी कांग्रेस

मेघालय की सभी 59 सीटों के परिणाम आ गए हैं। इस चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कांग्रेस को 21 सीटें मिली है। हालांकि कांग्रेस बहुमत पाने में नाकाम रही है। 19 सीटों पर कामयाबी के साथ नेशनल पीपुल्स पार्टी दूसरे नंबर पर है। जबकि यहां भाजपा सिर्फ दो सीटों पर सिमट कर रह गई है। वहीं यूडीपी को 6 सीटों और अन्य के खाते में 11 सीटें गई हैं। इस तरह किसी को बहुमत नहीं मिल पाने की वजह से यहां पर विधानसभा त्रिशंकु हो गया है।

 

मेघालय चुनाव परिणाम 2018

60 में से 59 विधानसभा सीटों की स्थिति

पार्टी

जीत

आगे

कुल

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी

2

0

2

कांग्रेस

21

0

21

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी

1

0

1

हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी

2

0

2

नेशनल पीपुल्स पार्टी

19

0

19

यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी

6

0

6

KH नेशनल अवेकनिंग मूवमेंट

1

0

1

पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट

4

0

4

निर्दलीय

3

0

3

कुल

59

0

ब59

 

साल 2013 के चुनाव में भाजपा ने इस राज्य में 13 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन कोई जीत न सका था। एनपीपी को 32 में से मात्र दो सीटें मिली थीं। पिछले चुनाव (2013) में यहां कांग्रेस को सबसे ज्यादा 29 सीटें मिली थीं, जबकि 13 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव जीता था। कांग्रेस राज्य पर एक दशक से राज कर रही है।

गौरतलब है कि मेघालय की 60 सीटों में से 59 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को हुए मतदान में 85 फीसदी से कुछ कम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। राज्य में इस बार 84 फीसदी मतदान हुआ है। एक सीट पर बाद में मतदान होना है। किसी भी दल या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 31 सीटों पर जीत जरूरी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Meghalaya assembly elections, results 2018, live counting, Update
OUTLOOK 03 March, 2018
Advertisement