Advertisement
20 March 2019

कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं, जम्मू-कश्मीर में पीडीपी सभी 6 सीटों पर लड़ेगी चुनाव: महबूबा मुफ्ती

File Photo

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी जम्मू-कश्मीर की सभी 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार की देर रात संवाददाताओं को बताया, 'हम सभी छह सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।' कांग्रेस के साथ पीडीपी के गठबंधन की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है। यह सिर्फ अटकलबाजी है। अगर वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन चाहते हैं तो यह उनका आतंरिक मामला है।' वहीं, कश्मीर में पुलिस की हिरासत में एक शिक्षक की मौत को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह घटना दुखद है।'

पीएम मोदी पर साधा निशाना

Advertisement

इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़े उद्योगपति बड़ी रकम के साथ फरार हो गए और ‘चौकीदार’ देखते रह गए।

जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में होंगे चुनाव

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल- बारामुला, जम्मू

दूसरा चरण का मतदान 18 अप्रैल- श्रीनगर, ऊधमपुर

 तीसरा का चुनाव चरण मतदान 23 अप्रैल- अनंतनाग सीट (अनंतनाग जिला)

चौथे चरण का चुनाव मतदान 29 अप्रैल- अनंतनाग सीट (कुलगाम जिला)

पांचवे चरण का मतदान 6 मई- अनंतनाग सीट (शोपियां और पुलवामा), लद्दाख और वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

जून 2018 में भाजपा ने महबूबा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था

बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने पिछले साल तक भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके सूबे में सरकार चलाई थी। हालांकि जून 2018 में भाजपा ने महबूबा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और राज्य में राज्यपाल शासन लग गया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mehbooba Mufti, Party preparing, contest, all the six Lok Sabha seats, Jammu and Kashmir.
OUTLOOK 20 March, 2019
Advertisement