11 March 2017
वाराणसी की सभी सीटों पर मोदी का जलवा
वारणसी कैंट से भाजपा के सौरभ श्रीवास्तव करीब 13 हजार, वाराणसी उत्तर से रवींद्र जायसवाल 20 हजार, वाराणसी दक्षिण से डा. नीलकंठ तिवारी आठ हजार और सेवापुरी से अपना दल के नीलरत्न सिंह पटेल आठ हजार से आगे चल रहे हैं। इसके अलावा रोहनिया से सुरेंद्र नारायण सिंह, आठ हजार, पिंडरा से अवधेश सिंह 14 हजार और मुगल सराय से साधना सिंह चार हजार वोटों से आगे हैं।