जीत के जश्न के दौरान आग में झुलसे नवनिर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार
महाराष्ट्र के चांदगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार शिवाजी पाटिल जीत के जश्न के दौरान गंभीर रूप से झुलस गए। अचानक जहां जीत का जश्न मनाया जा रहा था वहां आग लग गई, बताया जा रहा है कि पाटिल और जश्न में शामिल कुछ महिलाएं आग की चपेट में आ गईं।
बता दें कि शिवाजी पाटिल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के उम्मीदवार राजेश पाटिल को 24,134 वोटों से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। जीत की खुशी में सब जश्न मना रहे थे, इसी दौरान ये घटना हुई। वहीं, आग लगने के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, साथ ही घायलों को अस्पताल भेजा गया। फिलहाल वहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोल्हापुर में विजयी विधायक का स्वागत हो रहा था, खुशी मनाते हुए गुलाल उड़ाया जा रहा था वो भी क्रेन से, इसका एक वीडियो भी अब सामने आया है जिसमें पूरी घटना कैसे हुई सब दिखाई दे रहा है। वीडियो में देख सकते है कि जब आग लगी तब चंदगढ़ के नए विधायक शिवाजी पाटिल की आरती उतारी जा रही थी, तभी ऊपर से बड़ी मात्रा में जेसीबी से गुलाल गिराया गया। आरती उतारते हुए आग और गुलाल एक साथ मिल गए, जिससे गुलाल आग की लपटों में तब्दील हो गया। इस आग में कुछ महिलाएं और विधायक शिवाजी पाटिल घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार, 230 सीटें जीतीं
महाराष्ट्र में महायुति फिर से सरकार बनाने जा रही है। महायुति को 230 सीटों पर जीत हासिल हुई है। भाजपा ने 132, शिवसेना ( एकनाथ शिंदे) ने 57 और एनसीपी (अजित पवार) ने 41 सीटें जीतीं। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाला महा विकास अघाड़ी (एमवीए) 46 सीटों पर सिमट गया। शिवसेना (उद्धव) 20, कांग्रेस 16 और एनसीपी (शरद पवार) के हिस्से 10 सीटें आईं। 2 सीटें सपा ने जीती हैं। 10 सीटें अन्य के खाते में गईं। मुख्यमंत्री शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तीनों पार्टी मिलकर तय करेंगी कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।