Advertisement
08 October 2024

'उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री', एनसी कांग्रेस गठबंधन के सीएम फेस पर फारूक

उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे, उनके पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को घोषणा की, क्योंकि पार्टी सहयोगी कांग्रेस के साथ केंद्र शासित प्रदेश में सत्ता में आने की ओर अग्रसर है।

जब उनसे पूछा गया कि गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, तो अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, "उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे।"

नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह फैसला इस बात का सबूत है कि जम्मू-कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के खिलाफ हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा, "लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है और साबित कर दिया है कि 5 अगस्त 2019 को लिए गए फैसले उन्हें स्वीकार्य नहीं हैं।" "मैं सभी का शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया और खुलकर हिस्सा लिया। मैं नतीजों के लिए भगवान का शुक्रगुजार हूं।"

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निर्वाचित सरकार को लोगों की "पीड़ा" दूर करने के लिए काफी काम करना होगा।

उन्होंने कहा, "हमें बेरोजगारी खत्म करनी है और महंगाई तथा नशीली दवाओं की समस्या जैसे मुद्दों का समाधान करना है। अब कोई उपराज्यपाल और उनके सलाहकार नहीं होंगे। अब 90 विधायक होंगे जो लोगों के लिए काम करेंगे।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu and Kashmir, assembly elections, farooq abdulla, omar Abdullah
OUTLOOK 08 October, 2024
Advertisement