Advertisement
07 February 2015

चुनाव के दिन ईमानदार बनने की होड़

पीटीआइ

बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद की दावेदार किरण बेदी ने आरोप लगाया है कि ‘आप’ के लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। किरण बेदी ने यहां तक आरोप लगाया कि ‘आप’ लोगों के वोट खरीदने के लिए पैसा बांट रही है। इसके जवाब में ‘आप’ का कहना है कि जनता जानती है कि चुनाव जीतने के लिए शराब और पैसा बांटने वाली पार्टी कौन है।

आम आदमी पार्टी ने कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर किरण बेदी की शिकायत चुनाव आयोग में की है।

आयोग को भेजे पत्र में आप ने किरण बेदी पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के दिन रोड शो और बाइक रैली निकालने का आरोप लगाया है।

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान पांच फरवरी को शाम छह बजे ही थम गया था।

दोनों पार्टियों के ईमानदारी के दावों के बीच अगर दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि पर नजर डालें तो वहां कई आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग शामिल है। फर्क यही है कि बीजेपी में ऐसे उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है तो आप में कुछ कम।

इन आरोप-प्रत्यारोपों से एक बात जरूर साबित होती है कि हमारी चुनाव प्रक्रिया में शराब और पैसा बांटकर लोगों के मत को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है। इस तरह जोड़-तोड़ कर चुनाव लड़ने से भले ही पार्टियों को फायदा मिल जाए इससे नुकसान लोकतंत्र का ही है।

इन्हीं राजनीतिक पार्टियों को कल विधानसभा में जाकर राज्य के विकास के बारे में फैसले लेने हैं। कायदे-कानून बनाने हैं। अगर इस तरह के आरोपों से घिरे लोग और पार्टियां चुने जाते हैं वे कैसा काम करेंगे इसका अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आप, बीजेपी, ईमानदार, चुनाव, दिल्ली विधानसभा
OUTLOOK 07 February, 2015
Advertisement