Advertisement
22 April 2023

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में तीन हजार से ज्यादा वैध उम्मीदवार मैदान में

प्रतिकात्मक तस्वीर

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 3,044 वैध उम्मीदवार मैदान में हैं। शुक्रवार को जांच के दौरान उनके नामांकन सही पाए गए।

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, हालांकि जांच में पांच विधानसभा क्षेत्रों को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि सवदत्ती-येल्लम्मा, औराद, हावेरी (एससी), रायचूर और शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्रों में जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार का नामांकन स्वीकार कर लिया गया है। गौरतलब है कि उन्होंने अपने नामांकन पत्रों के खारिज होने की आशंका जताई थी।

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, इन 3,044 वैध उम्मीदवारों में से 219 उम्मीदवार भाजपा से, 218 कांग्रेस से, 207 जद (एस) से और शेष उम्मीदवार छोटे दलों से और निर्दलीय हैं। सूत्रों ने बताया कि इन उम्मीदवारों से कुल 4,989 नामांकन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Over 3000 validly nominated candidates, D K Shivakumar, nomination papers in order
OUTLOOK 22 April, 2023
Advertisement