Advertisement
23 March 2019

लोकसभा चुनाव लड़ने से परेश रावल ने किया इनकार, अहमदाबाद ईस्ट से हैं बीजेपी सांसद

File Photo

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि पहले ही पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। वहीं अब फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल ने भी चुनाव ना लड़ने की इच्छा जताई है।

कलराज मिश्रा के चुनाव लड़ने से मना करने के दो दिन बाद अब फिल्म अभिनेता और अहमदाबाद ईस्ट से भाजपा के सांसद परेश रावल ने चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है। परेश रावल ने बीजेपी आलाकमान को इससे अवगत भी करा दिया है। परेश रावल फिलहाल अहमदाबाद ईस्ट से भाजपा के सांसद हैं।

पीएम मोदी को सपोर्ट करते रहेंगे परेश रावल

Advertisement

रावल ने मीडिया से बातचीत के दौरान शनिवार को कहा, 'मैंने चार-पांच महीने पहले ही पार्टी को बताया था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता। लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला पार्टी को लेना है।' हालांकि रावल का यह बयान तब आया है जब बीजेपी की पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं आया।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को सपोर्ट करते रहेंगे।

बीजेपी सांसद कलराज मिश्रा ने भी किया चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

इसके पहले गुरुवार को बीजेपी की सूची आने से कुछ घंटे पहले देवरिया से बीजेपी सांसद कलराज मिश्रा ने कहा था कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीजेपी सांसद कलराज मिश्र ने कहा कि, मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ूंगा, मुझे पार्टी द्वारा कई अन्य जिम्मेदारियां दी गई हैं, इसलिए मेरा समय उसी के प्रति समर्पित रहेगा। बता दें कि केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, सुषमा स्वराज और उमा भारती भी चुनाव न लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।

गुरुवार को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें पार्टी ने पूर्व उपप्रधानमंत्री और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जगह गांधीनगर से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नाम का ऐलान किया था। गांधीनगर लोकसभा सीट से अब अमित शाह लालकृष्ण आडवाणी की जगह पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

गुजरात में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना 28 मार्च को जारी की जाएगी और 4 अप्रैल तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं। गुजरात में 23 अप्रैल को एक ही चरण में 26 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न होंगे।

2014 में परेश रावल ने कांग्रेस के हिम्मत सिंह को 3 हजार वोटों से हराया

साल 2014 में परेश रावल ने अहमदाबाद पूर्वी क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे और जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे थे। साल 2014 के चुनाव में परेश रावल ने कांग्रेस उम्मीदवार हिम्मत सिंह पटेल को करीब 3 लाख से अधिक वोटों से हराया था।

पिछले चुनाव में जहां परेश रावल को 633,582 वोट मिले थे, वहीं हिम्मत सिंह को 306,949 वोट मिले। पिछले दस साल से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है। साल 2009 के चुनाव में हरिन पाठक ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव में जीत दर्ज की थी।

भाजपा जारी कर चुकी है तीन सूची

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर चुकी है। पहली सूची में 184 नाम, दूसरी में 1 नाम और तीसरे लिस्ट में इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश की 23, महाराष्ट्र की 06, ओडिशा की 05, मेघालय की एक और असम की एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Paresh Rawal, refuses, contest from Lok Sabha elections, BJP MP, from Ahmedabad East
OUTLOOK 23 March, 2019
Advertisement