Advertisement
16 March 2017

मनोहर पर्रिकर ने गोवा विधानसभा में विश्वासमत जीता

google

शक्ति परीक्षण में जीत हासिल करने के बाद पर्रिकर ने कहा कि हमने देश की जनता का विश्वास जीता है। भाजपा को कुल 22 विधायकों का समर्थन हासिल था, जिसे हमने सदन में सिद्ध भी कर दिया है।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के आरोपों पर पर्रिकर ने कहा कि वो शुरू से ही गलत बयानी कर रहे थे। शक्ति परीक्षण के परिणाम से साफ हो चुका है कि कांग्रेस के दावों में दम नहीं था।

गौरतलब है कि गोवा में भाजपा सरकार बनने के बाद से ही अनर्गल आरोप लगाए जा रहे थे, हकीकत ये है जो लोग खास रंग से चीजों को देखते हैं उन्हें सब कुछ वैसा ही दिखाई देता है। सभी विधायक स्वेच्छा से आए और सरकार के पक्ष में मतदान किया। किसी विधायक को किसी होटल में कैद कर नहीं रखा गया था।

Advertisement

राज्य में भाजपा को सरकार बनाने का निमंत्रण मिलने के बाद कांग्रेस खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट गई थी जिसके बाद कोर्ट ने कहा था कि पर्रिकर विधानसभा में अपना समर्थन साबित करे। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मनोहर पर्रिकर, विश्वासमत जीता, गोवा विधानसभा, 22-16 अंतर, Manohar Parrikar, floor test, support, 22 legislators
OUTLOOK 16 March, 2017
Advertisement