यूपी में 10 जगहों पर मान-मनौव्वल के बाद मतदाताओं ने की वोटिंग
चुनावों में भले ही पार्टियां विकास का ढिंढोरा पीटती हों, लेकिन हकीकत यह है कि 21वीं सदी में भी मतदाताओं को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। चौथे चरण में 19 जिलों की 13 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान में 10 स्थानों पर मतदाताओं ने विकास कार्यों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। हालांकि आयोग के निर्देश के बाद स्थानीय प्रशासन के समझाने पर मतदाताओं ने मतदान किया। इसके बावजूद पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार एक फीसदी मतदान प्रतिशत घट गया। पिछले लोकसभा चुनाव में 58.39 और इस बार 57.58 फीसदी लोगों ने ही मतदान किया।
चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान आने वाली हर शिकायत को गंभीरता से लेकर जिले स्तर से रिपोर्ट तलब की और समस्याओं का समाधान कराया। हालांकि ये बहुत गंभीर बात है कि 21वीं सदी में भी लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए मतदान का बहिष्कार करना पड़ रहा है। विकास कार्यों को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें बुंदेलखंड क्षेत्र से हैं। उन्नाव जिले के विधान सभा क्षेत्र-164 मोहान में बूथ संख्या-249 पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा हैण्डपम्प और खड़ंजा नहीं लगाने के कारण माकपोल के समय मतदान बहिष्कार किया। एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें संतुष्ट कराया। इसके बाद मतदान शुरू हुआ।
इन मतदान केन्द्रों पर दिखी जनता की नाराजगी
-कन्नौज के विधान सभा क्षेत्र तिर्वा-197 के बूथ संख्या-366 पर दो वोट पड़ने के बाद विकास कार्यों को लेकर लोगों ने मतदान का बहिस्कार कर दिया, लेकिन अधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद 11 बजे दुबारा मतदान शुरू हो गया।
-हमीरपुर के राठ क्षेत्र के पवई गांव सहित सात गांवों के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया। हालांकि एसडीएम के समझाने के बाद पवई सहित राठ विधान सभा के सभी गांवों में मतदान किया गया।
-झांसी के ललितपुर संसदीय लोकसभा क्षेत्र थाना बरूआसागर के ग्राम घिपलौटा बूथ संख्या-130 में क्यूआरटी के लोगों से पोलिंग एजेन्ट से बहस होने के कारण ग्रामवासियों द्वारा मतदान का बहिस्कार कर दिया गया। हालांकि प्रभारी निरीक्षक बरूआसागर के मतदाताओं को समझाने पर मतदान सुचारू रूप से शुरू हुआ।
-झांसी जिले के मऊरानी विधानसभा के बूथ संख्या-445, 446, 467 और 468 के ग्राम टिकटौली के मतदाताओं ने आजादी के बाद से गांव में मुख्य मार्ग का निर्माण न होने, सिंचाई के साधन न होने पर मतदान बहिष्कार किया। बाद में एसडीएम मऊरानीपुर द्वारा ग्रामवासियों को समझाने के बाद ग्रामवासियों ने पुनः मतदान का आश्वासन दिया।
-झांसी के विधान सभा गरौठा के बूथ संख्या-121 के मतदान केन्द्र परीक्षा में ग्रामवासियों ने सड़क और पानी की समस्या के कारण मतदान का बहिस्कार किया। अधिकारियों के ग्रामवासियों को समझाने पर मतदान पुनः चालू हुआ।
-शाहजहांपुर जिले के बूथ संख्या-120 पर रोड नहीं, तो वोट नहीं का बैनर लगाकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए। एसडीएम तिलहर द्वारा 24 अप्रैल को खण्ड विकास अधिकारी निगोही और प्रभारी निरीक्षक निगोही के साथ ग्राम कल्याणपुर का भ्रमण किया। जिस पर तिलहर के ग्रामीणों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह मतदान करेंगे, लेकिन कल्याणपुर के 16 व्यक्तियों के खिलाफ मतदाताओं को मत न डालने के लिए भड़काने पर एसडीएम ने नोटिस तामील कराई।
-महोबा जिले के गुढा गांव में बैंक न होने से नाराज मतदाताओं ने और महोबा जिले के चरखारी-231 में पड़ने वाले ग्राम खैररिया, द्वासी, चारूवा, चौका, रावतपुरा तहसील कुलपहाड में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार। ऐसे ही महोबा जिले की ही विधान सभा क्षेत्र चरखारी-230 निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम दिसरापुरवा पसवारा और यादव खोड मकरबई के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। यहां भी अधिकारियों के समझाने के बाद मतदाताओं ने मतदान शुरू किया।
ये है वोट प्रतिशत
निर्वाचन क्षेत्र मतदान प्रतिशत 2019 मतदान प्रतिशत 2014
(27) शाहजहांपुर 50.87 57.03
(28) खीरी 63.00 64.24
(31) हरदोई 57.49 56.72
(32) मिश्रिख 56.20 57.87
(33) उन्नाव 59.33 55.47
(40) फर्रूखाबाद 59.37 60.30
(41) इटावा 56.46 55.03
(42) कन्नौज 59.48 61.68
(43) कानपुर 51.09 51.83
(44) अकबरपुर 55.80 54.90
(45) जालौन 56.58 58.83
(46) झांसी 63.00 68.30
(47) हमीरपुर 60.91 56.30
कुल मतदान प्रतिशतः- 57.58 58.39