भाजपा के हाथों से गई गुरदासपुर लोकसभा सीट, 1.93 लाख वोटों से जीते कांग्रेस के जाखड़
पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है। रविवार को मतों की गिनती के बाद चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ 1.93 लाख वोटों से जीत दर्ज कर ली है।
Punjab: Congress's Sunil Jakhar wins #GurdaspurLokSabhaBypoll by 1,93,219 votes pic.twitter.com/rZMlF9qTvX
— ANI (@ANI) 15 October 2017
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड लगभग 1,93,219 मतों बड़ी कामयाबी पाई है। कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के स्वर्ण सलरिया बुरी तरह हराया है।
गुरदासपुर लोकसभा सीट दिवंगत भाजपा सांसद विनोद खन्ना के निधन की वजह से रिक्त हुई थी। जिस पर कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को मैदान में उतारा तो भाजपा ने स्वर्ण सलारिया और आम आदमी पार्टी ने मेजर जनरल सुरेश खजारिया पर दांव खेला था।
Punjab: Congress leading in #Gurdaspur LS bypoll, BJP second and AAP third. Counting underway #trends pic.twitter.com/DjjTZS05S6
— ANI (@ANI) 15 October 2017
11 अक्टूबर को हुए इस चुनाव को भाजपा और कांग्रेस के लिए अग्नि परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। इस उपचुनाव में 56 फीसदी मतदान हुआ जो 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले काफी कम है। 2014 में इस सीट पर 70.03 फीसद मतदान हुआ था।
किनके खाते में कितना वोट ?
कांग्रेस: 4,99,752,
भाजपा: 3,06,533,
आप: 23,579
#Punjab Congress: 4,99,752, BJP 3,06,533, AAP 23,579 votes.#GurdaspurLokSabhaBypoll
— ANI (@ANI) 15 October 2017
केरल में मुस्लिम लीग को कामयाबी
केरल के वेनगना सीट पर हुए उपचुनाव में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के केएनए कादर 23,310 वोटों से जीते. इस सीट पर कादर को जहां 64860 वोट मिले, तो वहीं उन्हें करीबी माकपा प्रतिद्वंद्वि पीपी बशीर को 41917 वोट मिले, वहीं भाजपा के उम्मीदवार के जनचंद्रन को 5728 वोट मिले और वह चौथे स्थान पर रहे।
Kerala assembly #VengaraByElection: UDF's KNA Khader wins, LDF second, SDPI third and NDA at fourth position pic.twitter.com/rGUWdpXQPI
— ANI (@ANI) 15 October 2017
कौन हैं सुनील जाखड़
पंजाब में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में गिने जाने वाले सुनील जाखड़ फिलहाल पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी यानि पीपीसीसी के अध्यक्ष हैं। वह 2002 से पंजाब की अबोहार सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं। जाखड़ 2012 से लेकर 2017 तक पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष की भूमिका में भी रहे।
सुनील जाखड़ पंजाब में सबसे साफ छवि के नेताओं में गिने जाते हैं। वह साल 2002 में अबोहार सीट जीतकर पहली बार विधायक बने थे। इसके बाद 2007 और 2012 के चुनावों में वो फिर से विधायक चुने गए।