Advertisement
04 March 2017

राहुल, अखिलेश ने भी किया वाराणसी में रोड शो

google

सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव द्वारा कमोवेश चुनाव प्रचार से दूर रहने के बाद पार्टी की स्टार प्रचारक के रूप में उभरी सांसद और मुख्यमंत्री की पत्नी डिंपल भी बीच में रोडशो में शामिल हुईं।

मुलायम ने अब तक कुछ ही रैलियां की हैं। उन्होंने अपने भाई शिवपाल तथा छोटी बहू अर्पणा के लिए जसवंतनगर तथा लखनऊ (कैंटोनमेंट) सीटों पर रैलियां की हैं।

गठबंधन में सहयोगियों के हजारों समर्थक उनके रोड शो में मौजूद थे। समर्थकों ने फूल भी बरसाए। रास्ते में लोग अखिलेश के पोस्टर लिए हुए थे। चौका घाट के पास काफिले के गुजरने के दौरान पथराव की एक घटना हुई हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया। पुलिस ने कहा कि झंडा फहराने को लेकर प्रतिद्वंद्वी दलों के समर्थक आमने सामने आ गए लेकिन झड़प को टाल दिया गया।

Advertisement

इससे पूर्व, भदोही में अखिलेश यादव ने कहा कि वाराणसी में प्रधानमंत्री और उनके तमाम मंत्रियों का जमावड़ा विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन खोने से उपजी उनकी घबराहट को जाहिर कर रहा है। (एजेंसी)

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल, अखिलेश, वाराणसी, रोड शो, उत्तर प्रदेश, चुनाव
OUTLOOK 04 March, 2017
Advertisement