Advertisement
02 March 2017

कुर्सियां खाली देख बदलना पड़ा राजनाथ को सभा का समय

दरअसल राजनाथ सिंह को सोनभद्र अनपरा के ककरी मैदान में बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करना था। तय समय के मुताबिक राजनाथ सिंह सुबह 11 बजे कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंच गए लेकिन आयोजन भीड़ जुटा पाने में नाकामयाब रहे। उसके बाद राजनाथ सिंह पास में ही अपने बेटे की ससुराल चले गए जहां एक घंटे  के बाद उनको बताया कि सभा स्‍थल पर भीड़ जुट गई है। 

उसके बाद एक घंटे तक आयोजकों को भीड़ जुटाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। जब भीड़ जुट गई तब जाकर राजनाथ सिंह दोबारा पहुंचे और भाषण दिया। हालांकि भाजपा नेताओं को बाद में यह कहना पड़ा कि पुलिस ने सभा के लिए भीड़ को आने नहीं दिया इसलिए लोग समय पर नहीं पहुंच सके। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, राजनाथ सिंह, विधानसभा चुनाव, सभा, भीड़
OUTLOOK 02 March, 2017
Advertisement