Advertisement
17 December 2017

गुजरात में 6 बूथों पर दोबारा मतदान जारी, देखिए तस्वीरें

ANI

गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले आज चार विधानसभा क्षेत्रों के 6 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग की जा रही है। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की थी कि वीरमगाम में दो और सावली में दो, वडगाम और दास्करोई क्षेत्रों की एक-एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान होगा।

आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर फिर से वोटिमग का कारण बताते हुए कहा कि तकनीकी वजहों से इन केंद्रों पर वोटिंग में दिक्कतें आई थी।

साथ ही आयोग ने सात विधानसभा क्षेत्रों में वीवीपैट पर्चियों की गिनती का भी आदेश दिया क्योंकि पीठासीन अधिकारी इन मतदान केंद्रों पर कंट्रोल यूनिट से उन मतों को नहीं हटा पाए जो मतदान से पहले अभ्यास के दौरान पड़े थे।

Advertisement

चुनाव आयोग ने रालिसन, पीलुद्रा, कटोसन, जमाथा, ववेजलपुर, वस्त्रल, खादिया, पिलोल और गोजपुर व सोंगीर मतदान केंद्रो पर वीवीपैट के पर्चियों की गिनती के आदेश दिए हैं।

चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव के पहले फेज में 68 फीसदी वोटिंग की घोषणा की थी। वहीं दूसरे चरण में 68.70 फीसदी वोट पड़े। सोमवार 18 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Re-polling, 6 polling stations, Gujarat
OUTLOOK 17 December, 2017
Advertisement