Advertisement
16 February 2017

शत्रुघ्न बोले, भाजपा ने नहीं लिया बिहार की हार से सबक

google

 खुद को देश का सबसे बड़ा स्टार प्रचारक बताते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार चुनाव के वक्त भी उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं रखा था और ना ही चुनाव में उनका इस्तेमाल किया था। चुनाव के बाद उसका नतीजा भाजपा की हार के रूप में सामने आया। शत्रुघ्न ने कहा कि शायद बिहार की हार से भी भाजपा ने सबक नहीं दिया और उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव से भी दूर रखा है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में पार्टी किसी भी तरह जीत जाती है तो यह भाजपा के लिए अच्छा होगा और उन्हें खुशी होगी। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैंने लंबे समय तक भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश में स्टार प्रचारक के रूप में सेवा दे चुका हूं और राज्य के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हूं। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शत्रुघ्न, स्टार प्रचारक, भाजपा, उत्तर प्रदेश, विधान सभा, चुनाव
OUTLOOK 16 February, 2017
Advertisement