Advertisement
12 November 2020

शिवसेना का तंज- 'हारे हुए पहलवान को जीत का पदक देने जैसा नीतीश को सीएम बनाना', JDU को मिली है सिर्फ 43 सीट

फाइल फोटो

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में बन रही एनडीए सरकार को लेकर तंज कसा है। शिवसने ने लिखा, “हारे हुए पहलवान को जीत का पदक देने जैसा है नीतीश कुमार को सीएम बनाना।“

सामना के संपादकीय में शिवसेना ने तर्क दिया है कि बिहार का जनमत दो अलग-अलग विचारधाराओं को मिला है। पहला भाजपा को और दूसरा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को। नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू के साथ राज्य की जनता नहीं है।

आगे शिवसेना ने संपादकीय के जरिए एनडीए और बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि ऐसे में नीतीश को मुख्यमंत्री बनाना “जनता द्वारा ठुकराए दिए गए मुख्यमंत्री पद पर उन्हें बैठाना एक तरह से जनमत का अपमान है।”

Advertisement

बिहार में भी यही आरोप लगे है कि ओवैसी की वजह से तेजस्वी और महागठबंधन के लगभग 15 उम्मीदवार हारे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यदि ये नहीं होता तो सियासी समीकरण कुछ और होता। संपादकीय में शिवसेना ने आरोप लगाया है कि चिराग पासवान को चुनाव में नीतीश का पंख कतरने के लिए उतारा गया था।

शिवसेना का आरोप है कि बीजेपी के इशारों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और चिराग पासवान ने अलग-अलग चुनाव लड़ा और दोनों ने परोक्ष रूप से भाजपा की मदद की। चिराग ने एनडीए से नाता तोड़ते हुए अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया था। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू को नुकसान पहुंचाने की बात कही थी जबकि बीजेपी को नुकसान न हो इसके लिए उन्होंने काफी तैयारियां की थी।

संपादकीय में ये आरोप लगाया है कि “इस बाजी के लिए भाजपा ने चुनाव मैदान में जिन मोहरों को घुमाया, उनमें ‘ओवैसी’ को पहला नंबर देना होगा।“

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shiv Sena, BJP, Nitish Kumar, Chief Minister, Bihar, Bihar Assembly Election 2020, VIP, Mukesh Sahani, JAP, Pappu Yadav, The Plurals Party, Chief Minister Candidate, Pushpum Priya, Lost Their Seats, Next CM Of Bihar, Hot assembly seat, Nitish Kumar, Tejaswi Yadav, RJD
OUTLOOK 12 November, 2020
Advertisement