एमसीडी की हार पर केजरीवाल की ऐसे हुई खिंचाई, इस्तीफे का दबाव
दिल्ली में मिली शानदार जीत के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता में प्रेस कांफ्रेस कर इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन साल के शासनकाल पर जनता की मुहर बताया। शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नकारात्मक और बहानेबाजी की राजनीति नहीं चलेगी। दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने भी केजरीवाल की खिंचाई करते हुए उन्हीं की तर्ज पर पूछा है कि एमसीडी की बागडाेेर किसको मिली है। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी ने एमसीडी की बागडोर विजेेंद्र गुप्ता के हाथ में जाने के आराेप लगाते हुए पूरे होर्डिंग लगवा दिए थे।
केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने भी केजरीवाल पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने एमसडी में हार पर ईंट से ईंट बजा देेेेने के केजरीवाल के बजाय पर तंज कसा।
राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ-साथ कई नामी हस्तियां ने भी एमसीडी में सूपड़ा साफ होने पर अरविंद केजरीवाल की खूब खिंचाई की है। गीतकार और मशहूर किस्सेबाज नीलेश मिसरा ने ट् विटर पर लिखा कि अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देेेेना चाहिए। उन्होंने केजरीवाल बहानेबाजी छोड़कर नए सिरे से तैयारी करने की नसीहत दी है।
Arvind Kejriwal should resign, go back to the drawing board, stop playing victim, stop doing political street fights, and learn humility.
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) April 26, 2017
आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की इस हार का मजाक उड़ाने वालों की भी सोशल मीडिया पर कमी नहीं है।
दिल्ली ने डेंगू वाले मच्छर के अंडों को नष्ट किया, अब डेंगू वाला मच्छर खुदकुशी करेगा:)#MCDresults @ArvindKejriwal