राजनीति के सितारों के लिए फिल्मी सितारों का योगदान
केरल में मतदान के दौरान सुपरस्टार ममूटी, उनके अभिनेता बेटे दुलकार सलमान और अभिनेता एवं राज्यसभा सदस्य सुरेश गोपी सहित अन्य सितारे मतदान केंद्रो पर खड़े नजर आए और आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री काव्या माधवन ने भी अपना वोट डाला।
ममूटी और दुलकार अलग-अलग आए और एर्नाकुलम जिले के पनमपल्ली नगर में एक मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि सुबह में सुरेश गोपी यहां पर एक मतदान केन्द्र के बाहर अपनी अंगुली में लगी स्याही दिखाते हुए कहा कि भगवा पार्टी के लिए उम्मीदें उंचे आसमान पर है।
अंगुली पर लगे स्याही के निशान वाली तस्वीर फेसबुक पर लगाते हुये दुलकार ने सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया है और कहा है कि यह हमारा अधिकार है और हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है, केवल स्याही की जरूरत है। आइए वोट करिए। यह आपका अधिकार है और हमारी जिम्मेदारी। अगर आप मतदान नहीं करते हैं तो आप कूल नहीं हैं।
यह पूछे जाने पर कि आप किसे वोट देंगे तो ममूटी मुस्कुराए और सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, आप लोगों को भी वोट देना चाहिए। एलडीएफ प्रत्याशी के तौर पर कोल्लम से अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे अभिनेता मुकेश अन्य मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े नजर आए और अपना वोट डाला।