Advertisement
04 June 2019

लोकसभा चुनाव 2019 अब तक का सबसे महंगा चुनाव, भाजपा ने सबसे ज्यादा 45 फीसदी किया खर्च

Symbolic Image

लोकसभा चुनाव 2019 खत्म हो चुका है। अब इससे जुड़ा एक आंकड़ा सामने आया है कि यह अब तक सबसे महंगा चुनाव रहा। सात चरणों और 75 दिनों तक चले इस चुनाव में 55 हजार से 60 हजार करोड़ रुपये तक खर्च हुए हैं। राजनीतिक पार्टियों, उम्मीदवारों और चुनाव आयोग के खर्चों को मिलाकर इतना खर्च हुआ है। यह आकलन निजी थिंक टैंक सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज ने किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस चुनाव के कुल खर्च में सबसे ज्यादा 45 फीसदी खर्च भाजपा ने किया है। उसका चुनावी खर्च 9,000 करोड़ से लेकर 55,000 करोड़ रुपए है। वहीं, कांग्रेस ने इस चुनाव में 15 से 20 फीसदी खर्च किया है।

प्रति लोकसभा 100 करोड़ रुपए का औसत

सेंटर फॉर मीडिया स्टडी (सीएमएस) की स्टडी के मुताबिक इस चुनाव के दौरान एक वोट पर औसतन 700 रुपये खर्च किए गए। अगर लोकसभा क्षेत्र के लिहाज से बात करें तो इस चुनाव में हर लोकसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

Advertisement

2014 के मुकाबले दोगुना खर्च

सीएमएस की रिसर्च में पता चला है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 30 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए थे जो इस बार बढ़कर दोगुना हो गया। इस तरह से भारत का 2019 का लोकसभा चुनाव अबतक का सबसे महंगा चुनाव हो गया है।

कुल वैध सीमा 10 से 12 हजार करोड़ रुपए

इस रिपोर्ट को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में जारी किया गया। इस दौरान देश के पूर्व चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी भी मौजूद रहे। रिपोर्ट के मुताबिक 12 से 15 हजार करोड़ रुपये मतदाताओं पर खर्च किए गए, 20 से 25 हजार करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च हुए, 5 हजार से 6 हजार करोड़ रुपये लॉजिस्टिक पर खर्च हुए। 10 से 12 हजार करोड़ रुपये औपचारिक खर्च था, जबकि 3 से 6 हजार करोड़ रुपये अन्य मदों पर खर्च हुए। इस रकम को जोड़ने पर 55 से 60 हजार का आंकड़ा आता है। यहां यह बताना जरूरी है कि चुनाव आयोग से मान्यता प्राप्त खर्च की वैध सीमा मात्र 10 से 12 हजार करोड़ रुपये थी।

सीएमएस ने इस रिपोर्ट को ‘चुनाव खर्च: 2019 के चुनाव’ नाम से जारी किया है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 1998 से लेकर 2019 के बीच लगभग 20 साल की अवधि में चुनाव खर्च में 6 से 7 गुना की बढ़ोतरी हुई। 1998 में चुनाव खर्च करीब 9 हजार करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 55 से 60 हजार करोड़ रुपये हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lok Sabha Elections 2019, expensive elections, expenditure 60000 crore rs
OUTLOOK 04 June, 2019
Advertisement