Advertisement
16 April 2015

पुनः शुरू हुआ तसलीमा का फेसबुक अकाउंट

एनबी

आउटलुक से बातचीत में तसलीमा ने इस बात की पुष्टि की। उनका कहना है कि कुछ हजार लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उनका फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया गया। उनके अनुसार पहले भी ऐसा हो चुका है।

बताया जाता है कि उनके अकाउंट को इस्लामिक कट्टरपंथियों रुढ़िवादियों द्वारा उनके पोस्ट को लेकर की गई शिकायत के बाद बंद किया गया था।

उनका कहना है कि कई दफा अनुरोध के बावजूद फेसबुक अधिकारियों ने उनका अकाउंट शुरू नहीं किया। गौरतलब है कि तसलीमा नसरीन सोशल मीडिया पर इस्लामिक रुढ़िवादियों के खिलाफ खुलकर अपने विचार रखती हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आउटलुक, तसलीमा नसरीन, लेखिका, विवादित, फेसबुक, इस्लामिक कट्टरपंथी, राजनीति
OUTLOOK 16 April, 2015
Advertisement