तेजस्वी बिहार के डिप्टी सीएम, गृह विभाग नीतीश के पास
विभागों के विभाजन में भी लालू का दबदबा साफ दिख रहा है। बिहार चुनाव में सबसे ज्यादा 80 सीटें जीतने वाली लालू यादव की राजद की ओर से तेजस्वी यादव को अागे बढ़ाकर उप-मुख्यमंत्री बनाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। 26 वर्षीय तेजस्वी को सड़क और भवन निर्माण विभाग भी दिया गया है। लालू की पार्टी के अनुभवी नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी को वित्त विभाग की अहम जिम्मेदारी मिली है।
राजनीति में एंट्री करते ही उप मुख्यमंत्री बनने वाले 26 साल के तेजस्वी क्रिकेट में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। कक्षा नौ तक पढ़े तेजस्वी क्रिकेट में कामयाब नहीं हुए लेकिन राजनीति के मैदान में उनकी किस्मत बुलंद निकली। तेजस्वी ने राघोपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार को करीब 22 हजार वोटों से हराया था। लालू के दोनों बेटों में से डिप्टी सीएम पद पर पहले से ही तेजस्वी की दावेदारी मानी जा रही थी।
नीतीश कुमार का मंत्रिमंडल
राजद से मंत्री
तेजस्वी यादव- उप मुख्यमंत्री और सड़क, भवन निर्माण विभाग, पिछड़ा व अति पिछड़ा विभाग
तेज प्रताप यादव- स्वास्थ विभाग, लघु सिंचाई और पर्यावरण विभाग
अब्दुल बारी सिद्दिकी- वित्त विभाग
आलोक कुमार- सहकारिता विभाग
चंद्रिका राय- परिवहन विभाग
रामविचार राय- कृषि विभाग
शिवचंद्र राम- कला एवं संस्कृति विभाग
अब्दुल गफूर- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
अनिता देवी- पर्यटन विभाग
विजय प्रकाश- श्रम संसाधन विभाग
मुनेश्वर चौधरी- खान एंव भू तत्व विभाग
चंद्रशेखर- आपदा प्रबंधन विभाग
जदयू के मंत्री
राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह- जल संसाधन विभाग
श्रवण कुमार- ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य विभाग
जय कुमार सिंह- उद्योग एवं विज्ञान व तकनीक विभाग
महेश्वर हजारी- नगर विकास विभाग
विजेंद्र प्रसाद यादव- ऊर्जा विभाग
कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा- जन स्वास्थ्य एवं कानून विभाग
शैलेश कुमार- ग्रामीण कार्य विभाग
मंजू वर्मा- समाज कल्याण विभाग
संतोष कुमार निराला- अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग
खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद- गन्ना उद्योग विभाग
मदन सहनी- खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग
कपिल देव कामत- पंचायती राज विभाग
कांग्रेस के मंत्री
अशोक चौधरी- शिक्षा और आईटी विभाग
अवधेश कुमार सिंह- पशुपालन विभाग
अब्दुल जलील मस्तान- उत्पाद एवं निबंधन विभाग
मदन मोहन झा- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग