Advertisement
14 March 2018

ये मामूली जीत नहीं है, इसने देश को दिशा देने का काम किया: तेजस्वी यादव

ANI

बिहार में दो विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। राज्य की अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी ने अपना कब्जा जमा लिया है। विधानसभा सीट जहानाबाद में भी आरजेडी ने जेडीयू उम्मीदवार को हरा दिया है। वहीं, भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी ने जीत दर्ज की है।

राज्य के अररिया लोकसभा उपचुनाव पर राजद ने बीजेपी को 61788 वोटों से हरा दिया है। इस सीट से आरजेडी के सरफराज आलम ने बीजेपी के प्रदीप सिंह को हराया है। वहीं, भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रिंकी रानी पांडे को विजयी घोषित किया गया। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के शंभू सिंह पटेल रहे। रिंकी रानी ने शंभू सिंह को 15,490 वोटों से हरा दिया है। वहीं, जहानाबाद सीट पर लालू के उम्मीदवार कृष्ण मोहन जीत गए हैं। जदयू के अभिराम शर्मा को उन्होंने हरा दिया है। RJD ने जदयू उम्मीदवार को 36,035 वोटों से हराया है।

तेजस्वी ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना

Advertisement

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने अररिया लोकसभा और जहानाबाद में जीत पर खुशी जताई है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी सलाह देते थे कि जनता की अदालत में जाएं। जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। अब बारी नीतीश जी कि है स्पष्टीकरण देने की। वो नैतिक भ्रष्टाचार के पितामह हैं।


साथ ही तेजस्वी ने कहा कि यह मामूली जीत नहीं है। इस जीत ने देश को दिशा देने का काम किया है।

इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि आपने लालू को नहीं बल्कि एक विचार को कैद किया है। लेकिन इस विचार से आपका अहंकार चूर-चूर होगा। तेजस्वी ने लिखा कि हमने विनम्र तरीके से जनता में अपनी बात रखी थी। लोकतंत्र में हार जीत तो होती रहती है।

उन्होंने कहा था, जो लोग कहते थे कि लालू जी खत्म हो गए हैं, आज हम उनको कह सकते हैं कि लालू जी एक विचारधारा का नाम है। बिहार की जनता को इस जीत के लिए धन्यवाद देता हूं और साथ ही मांझी जी को भी धन्यवाद देता हूं।‘

11 मार्च को हुआ था मतदान

बिहार में इन तीनों सीटों पर 11 मार्च को वोट डाले गए थे। इस उपचुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है।इस बार अररिया में 61%, जहानाबाद में 57.85% और भभुआ में 59.68 % मतदान हुआ है।

सियासी मायने

राज्य में उपचुनाव ऐसे समय में हुए जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जेल में है। वहीं, नीतीश कुमार महागठबंधन तोड़कर एनडीए से गठजोड़ कर लिए हैं। लिहाजा जनादेश का एकतरफा न होना मिलाजुला सियासी संकेत दे रहा है। आरजेडी ने इस बार भी अपनी जहानाबाद सीट पर जीत बरकरार रखी है। इस सीट से पिछली बार आरजेडी के मुद्रिका सिंह यादव जीते थे। वहीं, भाभुआ सीट पर जीत दर्ज करने वाली भाजपा ने भी अपनी इस सीट पर जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। पिछली बार इस सीट पर बीजेपी के आनंदभूषण पांडेय जीते थे। वहीं, अभी अररिया लोकसभा सीट का परिणाम आना बाकी है। इस सीट पर पिछली बार आरजेडी के मो. तस्लीमुद्दीन जीते थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: tejaswi yadav, rjd, jahanabad, araria, bihar bypolls
OUTLOOK 14 March, 2018
Advertisement