जनता करेगी सत्ता का फैसला, मेघालय और नगालैंड में वोटिंग शुरू
पूर्वोत्तर की जनता अपने राज्यों में सत्ता की तकदीर का फैसला करने जा रही है। मंगलवार को मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है।
दोनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं। लेकिन नगालैंड और मेघालय की 59-59 सीटों पर इस बार चुनाव कराए जा रहे हैं। दरअसल मेघालय की विलियमनगर सीट से एनसीपी कैंडिडेट जेएन संगमा की 18 फरवरी को आईईडी ब्लास्ट में मौत हो गई थी। वहीं, नगालैंड की नॉर्दर्न अंगामी-2 सीट पर एनडीपीपी चीफ नेफ्यू रियो मतदान से पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं। इन सीटों पर कुल 599 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।
इस चुनाव में पहली बार मेघालय में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। बता दें कि मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा चुनाव के परिणामों की घोषणा 3 मार्च को होगी।
देखिए तस्वीरें
मेघालय-
#MeghalayaElection2018: Visuals from Shillong model polling station North; voting for 59 seats in the state to begin shortly. pic.twitter.com/mxSe2Tigay
— ANI (@ANI) February 27, 2018
#MeghalayaElection2018: Voters queue up outside Chengkompara-25 polling station in Ampatigiri; CM Mukul Sangma is the sitting MLA from the constituency. pic.twitter.com/IldZeeGMX9
— ANI (@ANI) February 27, 2018
Voting begins at Shillong model polling station North after it was delayed due to issues with the EVM. #MeghalayaElection2018 pic.twitter.com/mUDTh8nwNM
— ANI (@ANI) February 27, 2018
नगालैण्ड-
#NagalandElection2018: Voting underway at a polling station in Peren district's Jalukie pic.twitter.com/1YzSVzdMJo
— ANI (@ANI) February 27, 2018
प्रधानमंत्री ने किया आह्वान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मेघालय और नगालैंड के लोगों से आग्रह किया कि वह विधानसभा चुनावों में बड़ी संख्या में वोट करें।
I urge the people of Meghalaya and Nagaland to vote in large numbers in the Assembly Elections taking place today.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2018
भाजपा और कांग्रेस के लिए क्यों अहम है चुनाव?
बता दें कि असम, मणिपुर अरुणाचल जैसे राज्यों में सरकार बनाने से उत्साहित भाजपा अब नगालैंड और मेघालय में अपनी जमीन तैयार करने के प्रयास में जुटी हुई है। जबकि कांग्रेस के लिए मेघालय के नतीजे इसलिए अहम होंगे क्योंकि इस राज्य में वह लंबे समय से सत्ता पर काबिज है।