Advertisement
11 April 2016

मैंने असम के लिए कुछ नहीं किया यह आरोप गलत: मनमोहन सिंह

फाइल फोटो

 

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता कांग्रेस को उसके अच्छे कामों का इनाम देगी जो उसने पिछले 15 सालों में राज्य की जनता के लिए किए हैं। सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच यहां अकेले ही आए थे और उन्होंने दोपहर बाद एक बजे वोट डाला। हालांकि वह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर दिसपुर निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता हैं।

राज्यसभा में 1991 से असम का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंह का नाम मतदाता सूची में संख्या 570 में दर्ज है जबकि उनकी पत्नी का नंबर 571 है। पूर्व प्रधानमंत्री को राज्यसभा टिकट की पेशकश दिवंगत कांग्रेस नेता हितेश्वर सैकिया ने की थी और उस समय सिंह नरसिंह राव सरकार में वित्त मंत्री थे। हितेश्वर सैकिया के नाम से किराये के मकान पर उनका पता दर्ज है और मतदाता सूची में यह मकान नंबर 3989 , सोरोमतारिया क्षेत्र, गुवाहाटी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: असम, चुनाव, मनमोहन सिंह, वोट, मतदाता, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री
OUTLOOK 11 April, 2016
Advertisement