तीन पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त बोले, संभव नहीं है ईवीएम से छेड़छाड़
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के अलावा हाल ही में उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ हुए छेडछाड़ के आरोपों के बीच देश के तीन पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों ने कहा है कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव नहीं है।
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि ईवीएम और वीवीपैट के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। इस विवाद को सदा के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए क्योंकि ये पूरी तरह से जांचे और परखे होते हैं।
एक अन्य पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने कहा कि ईवीएम के साथ भविष्य में भी छेड़छाड़ संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान भाजपा ने भी ईवीएम पर शंका जाहिर की थी और इसके बाद इसका प्रदर्शन किया गया था। इसी तरह का प्रदर्शन इस साल भी हुआ था और लोगों को इसके साथ हेरफेर करके दिखाने को कहा गया था।
दूसरी ओर, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालास्वामी ने कहा कि ईवीएम ऐसी मशीन है जिसे किसे दूसरे नेटवर्क से नहीं जोड़ा जा सकता है। ब्लूट्रूथ या वारयरलेस मैसेज से इसे जोड़ना संभव ही नहीं है। ऐसे में ईवीएम में गड़बड़ी करने की बात कहना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ग्लोरिफाइड कैलकुलेटर है और जैसे ही आप इसे खोलते हैं वैसे ही यह मृत हो जाता है।