यूपीः बीजेपी ने जारी की 17 उम्मीदवारों की नई लिस्ट; योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटा, राजेश्वर सिंह को बनाया उम्मीदवार, देखें पूरी सूची
बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है। इसमें योगी आदित्यनाथ सरकार में महिला कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह को सरोजिनी नगर से टिकट नहीं मिला है। साथ ही उनके पति दया शंकर को भी टिकट नहीं मिला है। उनकी जगह ईडी के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। राजेश्वर सिंह लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह के पति हैं। राजेश्वर सिंह ने कल ही भाजपा की सदस्यता हासिल की थी।
लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक, लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, मलिहाबाद से जया देवी, सीटिंग विधायक केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी को दोबारा टिकट दिया गया है। लखनऊ उत्तर नीरज बोरा और लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन को उतारा गया है। यहां से अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा के बेटे को टिकट की उम्मीद जताई जा रही थी।
अब तक करीब 300 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा चुका है। बीजेपी की पहली 107 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हुई। इसमें पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशी शामिल हैं। 107 में से 60 सीटों पर पिछड़े और दलित वर्ग के लोगों को टिकट दिया गया है। इसके अलावा कई सामान्य सीटों पर भी दलित प्रत्याशी उतारे गए हैं।
बता दें कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। नतीजे 10 मार्च को आएंगे।