यूपीः CM योगी ने SP-RLD पर साधा निशाना; बोले- ये करते हैं कब्रिस्तान का विकास, हमारा फोकस मथुरा, अयोध्या और काशी पर
मुजफ्फरनगर में एक जनसभा में सीएम योगी ने सपा और रालोद पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये लोग कब्रिस्तान का विकास करते हैं। हम अयोध्या, काशी, मथुरा, वृंदावन का विकास करेंगे।
सीएम योगी ने सोमवार को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना और खतौली में कहा कि मुजफ्फरनगर दंगा सपा के संरक्षण में हुआ था। उन्होंने कहा कि शुकतीर्थ के विकास का प्रयास किया गया। त्रेता युग की याद को ताजा करने के लिए सरकार हर संभव काम कर रही है। पिछले 5 साल से उत्तर प्रदेश में बीजेपी बिना रूके, बिना थके और बिना झुके हर तीर्थ स्थल का विकास कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अयोध्या, बृज तीर्थ, मथुरा, काशी, वृंदावन का विकास किया गया है, जबकि सपा और रालोद के लोग कब्रिस्तान का विकास करते हैं। मुझसे एक सेकुलर नेता ने कहा कि आप सिर्फ तीर्थों की बात क्यों करते हैं? मैंने कहा हमारी जहां आस्था होगी हम वहीं काम करेंगे। बिजनौर उन्होंने कहा, "डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में जनता को हर सुविधा डबल और ट्रिपल तरीके से दी है।