Advertisement
10 February 2022

यूपी चुनाव: पीएम मोदी, सीएम योगी से लेकर प्रियंका, मायावती तक इन दिग्गज नेताओं ने की वोट डालने की अपील, जानें क्या कहा

एजेंसियां

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को राज्य के 11 जिलों में फैली 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने जनता से अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार के उपयोग करने की अपील की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!"

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश की महान जनता ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनते देखा है। यहां प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने वाली सुशासन की सरकार को देखा है। आज आपके पास राज्य की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली बनाए रखने का सुनहरा अवसर है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।"

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है। मैं इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूँ कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान व सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है।"

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की, "आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम..."

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "देश को हर डर से आज़ाद करो- बाहर आओ, वोट करो!"

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपील की, "पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, वोट की ताकत का इस्तेमाल अपने मुद्दों और प्रदेश के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए करिए। यू पी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ- आपको गर्व होना चाहिए कि 30 साल बाद......हम सभी सीटों पे अपनी ताक़त से लड़ रहे हैं। कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि।"

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर जनता से अपील की, "यूपी विधानसभा आमचुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में 11 ज़िलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में आज प्रथम चरण के मतदान में आप सभी का हार्दिक स्वागत। यह फैसले की घड़ी है कि यूपी में आने वाले पाँच वर्ष आपके लिए पहले की तरह ही दुख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनेंगे।
बीएसपी सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का मूवमेन्ट है जिसका लक्ष्य गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश समाज को लाचार व गुलाम जिन्दगी से मुक्ति दिलाकर उन्हें सत्ता में उचित भागीदार बनाना है, जो भाजपा, सपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के बूते की बात नहीं। यूपी व केन्द्र की भाजपा सरकार खासकर गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई तथा गड्डों वाली सड़क, बिजली, सफाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं के प्रति शुतुरमुर्ग की तरह मुँह छिपाए बैठे रहने का अपराध करने से लोगों के पास अब सरकार बदलने का ही एक मात्र विकल्प। बीएसपी बेहतर विकल्प। हमें मौका जरूर दें।"

वहीं राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी ने लोगों से उनकी देखभाल करने वाली सरकार चुनने की अपील की।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UttarPradeshElections2022, यूपी विधानसभा चुनाव 2022, यूपी, भाजपा, कांग्रेस, रालोद, सपा, बसपा, UP Assembly Elections, BJP, CONGRESS, SP, BSP, RLD
OUTLOOK 10 February, 2022
Advertisement