Advertisement
03 May 2021

चुनाव नतीजे: यहां इंच टेप से हुआ जीत-हार का फैसला, उम्मीदवारों के वोट थे बराबर

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के विकास खंड बिधूना की ग्राम पंचायत मुडियाई में प्रधान पद के वोट बराबर निकलने के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा एक रिजेक्ट मत पत्र के बीच में लगी मोहर को इंची टेप से नाप कर निकाले‌ गये चुनाव परिणाम में आकांक्षा को विजयी घोषित किया गया।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिधूना ब्लाक की ग्राम पंचायत मुडियाई में प्रधान पद के मतों की गणना के दौरान प्रत्याशी आकांक्षा पत्नी अंशू सिंह व कुसुमा देवी पत्नी राजेश सिंह के 306 बराबर मत निकले।

जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने रिजेक्ट मतपत्रों को देखा जिसमें एक मत पत्र में दोनों प्रत्याशियों के चिन्ह के ‌बीच में लगे निशान को इंची टेप से नापा, जो आकांक्षा के चुनाव चिन्ह की ओर ज्यादा होने पर उसे आकांक्षा को मिले मतों जोड़ दिया और आकांक्षा को एक मत से विजयी घोषित कर दिया गया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, यूपी पंचायत चुनाव, औरैया, UP Panchayat Election
OUTLOOK 03 May, 2021
Advertisement