Advertisement
15 April 2021

यूपी पंचायत चुनाव 2021: कोरोना संक्रमण के बीच 18 जिलों में मतदान जारी

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये 18 जिलों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया।

राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतदान शांति पूर्ण चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है ।मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा ।शाम 6 बजे तक जितने मतदाता केन्द्रों पर लाइन में लगे होंगे सभी अपना वाेट दे सकेंगे ।

ग्राम प्रधान के अलावा ग्राम,क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के चार पदों के चुनाव में सभी मतदाताओं को चार मतपत्र दिये जा रहे हैं । प्रत्येक बूथ पर चार मतदानकर्मी तैनात किये गये हैं ।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान को कोविड 19 संक्रमण से बचाने के लिये हर केन्द्र पर सेनेटाइजन और मास्क की व्यवस्था की गई है ।

Advertisement

इन 18 जिलों में कुल तीन करोड़ 16 लाख46 हजार 162 वोटर हैं ।सबसे ज्यादा मतदाता 34 लाख 2 हजार 851 मतदाता प्रयागराज में हैं जबकि सबसे कम पांच लाख 57 हजार 412 गाजियाबाद में हैं ।

राज्य के अयोध्या,आगरा,कानपुर नगर,गाजियाबाद,गोरखपुर ,चित्रकूट,जौनपुर,झांसी ,प्रयागराज,बरेली,रामपुर ,भदोही ,सहारनपुर ,महोबा,रायबरेली,हरदोई ,संतकबीरनगर और श्रावस्ती में मतदान हो रहा है ।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: यूपी पंचायत चुनाव 2021, कोरोना संक्रमण, मतदान, बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, UP Panchayat elections 2021, voting, Coronavirus
OUTLOOK 15 April, 2021
Advertisement