कर्नाटक के आरआर नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान टला, यहीं मिले थे नकली वोटर आइ कार्ड
कर्नाटक के राजराजेश्वरी (आरआर) नगर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को होने वाला मतदान एक फ्लैट से वोटर आइ कार्ड मिलने के कारण टाल दिया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार यहां 28 मई को वोट डाले जाएंगे और मतों की गिनती 31 मई को होगी।
Bengaluru: Polling in RR Nagar has been deferred. Polling to now be held on May 28 and counting on May 31. Earlier this week 9746 voter IDs were seized from a flat in the area. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/j4ReRNICU3
— ANI (@ANI) May 11, 2018
इस सप्ताह के प्रारंभ में यहा के एक फ्लैट से 9746 वोटर आइडी बरामद किए गए थे। इसके बाद यहां विवाद पैदा हो गया था। भाजपा ने चुनाव रद्द करने की मांग करते हुए दावा किया था कि इस रैकेट के पीछे कांग्रेस है, जबकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में कांग्रेस विधायक और वर्तमान प्रत्याशी एन मुनीराथना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।