बिहार चुनाव: तीसरे चरण में 53.32 फीसदी मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि इन 50 विधानसभा क्षेत्राों में से नक्सल प्रभावित 10 क्षेत्राें में शाम चार बजे तक और 40 अन्य विधानसभा क्षेत्राें में शाम पांच बजे तक जारी रहे मतदान के दौरान 53.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में शाम पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत क्रमश: 52.50, 54.82, 54.11, 51.82, 53.33 और 56.58 रहा।
इन 50 सीटों में जदयू ने 25, जदयू ने 18 और कांग्रेस से 7 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार खड़े किए जबकि राजग में शामिल भाजपा, लोजपा, रालोसपा एवं हम सेक्युलर ने क्रमश: 34, 10, 4 और 2 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं। इस चरण के चुनाव में राजद प्रमुख लालू प्रसाद का राजनीतिक गढ माने जाने वाला सारण और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैतृक जिला नालंदा भी शामिल था। लालू के लिए यह चुनाव काफी अहम है। उनके दोनों पुत्र इस चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी जदयू ने इन 50 सीटों में से सबसे अधिक 23 सीटें जीती थीं जबकि भाजपा ने 19 और राजद ने 8 सीटें हासिल की थीं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि सभी 50 सीटों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए अद्र्ध सैनिक बलों के साथ राज्य पुलिस बल की कुल 1107 कंपनियां तैनात की गई हैं तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर अद्र्धसैनिक बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। मतदान की निगरानी के लिए पांच हेलिकाप्टर और मानव रहित यूएवी के इस्तेमाल के अलावा नदी किनारे वाले इलाकों में गश्त के लिए 47 मोटरबोट, 610 मोटरसाइकिल का उपयोग किया जा रहा है।
पोलिंग बूथ पर बंदर का अातंक
बिहार में एक मॉडल पोलिंग बूथ पर आज बंदर का आतंक रहा। पटना के बख्तियारपुर पोलिंग बूथ पर एक बंदर ने दो महिलाओं समेत कई लोगों को जख्मी कर दिया जिससे मतदाताओं में दहशत फैल गई। इसी बूथ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वोट डालने के लिए आने वाले थे लेकिन न तो घायलों के इलाज की कोई व्यवस्था थी और न ही किसी ने उत्पाद मचा रहे बंदर को काबू में करने की कोशिश की। बख्तियारपुर बाजार में एक बच्ची की कथित तौर पर चिकित्सकीय सुविधा के अभाव में मौत को लेकर कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री का विरोध किया।