Advertisement
22 April 2021

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: छठे चरण में 43 सीटों के लिए मतदान जारी, जनता करेगी 306 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

अत्यंत कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत गुरुवार को 43 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

बंगाल में चार जिलों की 43 सीटों पर छठे चरण के लिए चुनाव हो रहे हैं। ये जिले उत्तर 24 परगना पार्ट टू, नादिया पार्ट टू, ईस्ट वर्धमान पार्ट टू और उत्तर दिनाजपुर हैं। चोपरा, इस्लामपुर, गोलपोखर, चकूलिया, करनदिघी, हेमताबाद, कलियागंज, रायगंज, इटाहार, करीमपुर, तेहट्टा, पालाशिपारा, कालीगंज, नकाशीपारा, छपरा,कृष्णानगर उत्तर, नवाद्वीप, कृष्णानगर दक्षिण, बागदा, बाणगांव उत्तर(सुरक्षित) बाणगांव दक्षिण(सुरक्षित), गैघाटा, स्वरूपनगर, बदुरिया, हाबरा, अशोकनगर, अमदंगा, बिजपुर,नैहाटी,भटपारा,जगतदल, नौआपारा, बैरकपुर, खरदहा, दम दम उत्तर, भातर, पुरबस्ताली दक्षिण, पुरबस्ताली उत्तर, कटवा, केटूग्राम, मनगलकोट, उसग्राम और गलसी सीटों पर गुरुवार को मतदान हो रहा है।

छठे चरण के चुनाव के लिए कुल 306 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 27 महिलायें हैं। इन सीटों के लिए कुल 1.03 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 50.65 लाख महिलायें और 256 थर्ड जेन्डर हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी इन सभी 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Advertisement

कांग्रेस, वाम दल और अन्य गठबंधन सहयोगी इंडियन सेकुल फ्रंट संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण के लिए बहुजन समाज पार्टी के 37 उम्मीदवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 23, कांग्रेस के 12, एआईएफबी के चार और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दो उम्मीदवार, 82 प्रत्याशी तथा 60 अन्य उम्मीरवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं। आयोग ने केन्द्रीय और राज्य के बलों को तैनात किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021, बंगाल चुनाव, बीजेपी, टीएमसी, कांग्रेस, वाम दल, मतदान, West Bengal assembly elections 2021, Bengal elections, BJP, TMC, Congress, Left parties, voting
OUTLOOK 22 April, 2021
Advertisement