Advertisement
14 February 2022

यूपी, गोवा और उत्तराखंड में मतदान: पीएम मोदी, सीएम धामी से लेकर प्रियंका गांधी तक इन दिग्गज नेताओं ने की वोट डालने की अपील, जानें क्या कहा

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। आज यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है, जबकि उत्तराखंड और गोवा में सभी सीटों पर मतदान हो रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीनों राज्य के मुख्यमंत्रियों समेत अमित शाह, प्रियंका गांधी ने मतदाताओं से मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की है कि वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। पीएम ने कहा है, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम!’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगा मुक्त प्रदेश की विकास यात्रा को बनाए रखने के लिए सभी से वोटिंग की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दूसरे चरण के सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन! मतदान अधिकार एवं कर्तव्य के साथ ही 'राष्ट्रधर्म' भी है। 'दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें।

Advertisement

वहीं, यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के मतदान के बाद साफ है कि बीजेपी सरकार बनाएगी। पहले चरण के मतदान के बाद वोटर्स ने अखिलेश-जयंत को ठंडा कर दिया है।

साथ ही, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की लोगों से वोट अपील की। उन्होंने कहा- एक भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से मुक्त सरकार ही देवभूमि उत्तराखण्ड के विकास, गौरव और सम्मान को आगे ले जा सकती है। इसलिए मैं उत्तराखण्ड के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप मतदान करके प्रदेश के विकास और प्रगति में सहभागी बने। पहले मतदान, फिर जलपान।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह मुझे फोन कर शुभकामनाएं दी है। हमें उम्मीद हैं कि गोवा में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। मुझे विश्वास है कि हमें इस बार 22 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। इस बार भी लोग भाजपा को ही वोट देंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया कि एक भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से मुक्त सरकार ही देवभूमि उत्तराखंड के विकास, गौरव और सम्मान को आगे ले जा सकती है। इसलिए मैं उत्तराखंड के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप मतदान करके प्रदेश के विकास और प्रगति में सहभागी बने। पहले मतदान, फिर जलपान।

इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ट्वीट कर कहा, 'आज यूपी में दूसरे चरण का चुनाव है। यूपी के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, विकास और उन्नति के लिए मतदान कीजिए। उत्तर प्रदेश में एक नई राजनीति, जनता के मुद्दों वाली राजनीति के लिए अपना वोट डालिए।'

बता दें कि उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए मतदान हो रहा है जबकि उत्तराखंड की सभी 70 और गोवा की सभी 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। आज की वोटिंग में तीनों राज्यों की कुल 165 विधानसभा सीटों पर 1519 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में करीब 2.2 करोड़ लोग अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करेंगे।

गौरतलब है कि चुनावों के मद्देनजर पीएम मोदी भी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी सहित सभी राजनीतिक पार्टियां खूब प्रचार प्रसार कर रही हैं। चुनावी अभियान के तहत पीएम मोदी आज जालंधर में रौली को संबोधित करने जा रहे हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार है। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होंगे। राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 10 साल से सत्ता में रही एसएडी-बीजेपी सरकार को बाहर कर दिया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: assembly Elections, Uttar Pradesh, Goa, Uttarakhand, Narendra Modi, pushkar singh dhami, Pramod Sawant
OUTLOOK 14 February, 2022
Advertisement