Advertisement
06 May 2019

उत्तर प्रदेश में शाम 6 बजे तक 57.33 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी के 16 जिलों के 14 लोकसभा क्षेत्रों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लाइनें लगनी शुरू हो गईं, लेकिन कई स्थानों पर ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान देर से शुरू हुआ। शाम छह बजे तक कुल 57.33 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व पर लखनऊ में चारों तरफ उत्साह का माहौल रहा। लोग सुबह ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए और लाइनों में लगकर मतदान किया। लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन, बसपा सुप्रीमो मायावती, मंत्री मोहसिन रजा, स्वाति सिंह, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंक्टेश्वर लू समेत तमाम आईएएस अधिकारियों ने भी मताधिकार का प्रयोग किया।

कई स्थानों पर ईवीएम में खराबी

Advertisement

हालांकि कई स्थानों पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान बाधित हुआ, जिससे लाइनों में लगे लोगों ने नाराजगी भी जताई। लखनऊ के नगर निगम मुख्यालय में ईवीएम मशीन खराब होने से बूथ संख्या 239, कमरा नंबर चार पर मतदान रुका। जिस कारण हंगामा भी हुआ। ऐसे ही श्रृंगारनगर की बूथ संख्या 113 पर आधे घंटे मतदान ठप रहा।

फैक्ट - फाईल

-कुल मतदाता - दो करोड़ 50 लाख 68 हजार 296

-पुरुष मतदाता - एक करोड़ 34 लाख 32 हजार 569

-महिला मतदाता - एक करोड़ 16 लाख 34 हजार 426

-थर्ड जेन्डर - 1301

-सबसे अधिक मतदाता लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में - 20 लाख 38 हजार 725

-धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाता – 16 लाख 44 हजार 156

-मतदान केन्द्र - 16,126

-मतदेय स्थल - 28,100

कुल प्रत्याशियों की संख्या-182

धौरहरा (खीरी) में 8 प्रत्याशी, सीतापुर में 12, मोहनलालगंज में 12, लखनऊ में 15, रायबरेली में 15, अमेठी में 27, बांदा में आठ, फतेहपुर में 10, कौशाम्बी में 12, बाराबंकी में 13, फैजाबाद में 13, बहराइच में 10, कैसरगंज में 12 और गोंडा में 15 प्रत्याशी हैं।

महिला प्रत्याशियों की संख्या-26

बीजेपी के 14, कांग्रेस-14, बीएसपी-05, एसपी-07, सीपीआई-01 सहित शेष अन्य और निर्दलीय प्रत्याशी हैं।

क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या-3270

-डिजिटल कैमरों की संख्या-1361

-वीडियो कैमरों की संख्या-1521

-वेब कास्टिंग-2778

-माइक्रो आबजर्वर की संख्या-2,143

-सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या- 2145

-जोनल मजिस्ट्रेट- 273

-स्टैटिक मजिस्ट्रेट-262

-लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 के पांचवें चरण में वोटिंग प्रतिशत-56.92

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Voting percentage, uttar pradesh, fifth phase, loksabha elections
OUTLOOK 06 May, 2019
Advertisement