Advertisement
10 March 2022

मणिपुर चुनाव परिणाम: जादुई आंकड़े के करीब बीजेपी, 25 सीटें जीती, 7 पर बढ़त बरकरार

प्रतीकात्मक तस्वीर

मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों कि गिनती जारी है। मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग 28 फरवरी और 5 मार्च को हुई थी। दोपहर तक स्तिथि साफ हो जाएगी कि सत्ता किसको मिलेगी। फिलहाल शुरुआती ट्रेंड में बीजेपी बढ़त लेती दिख रही है।

चुनावी नतीजे LIVE

7:15- चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार मणिपुर में भाजपा 25 सीटें जीत चुकी है और 7 पर आगे चल रही है। वहीं, जद(यू) के खाते में 6 और कांग्रेस में 4 सीटों पर मारी बाजी। 

Advertisement

5:00- ताजा अपडेट के अनुसार, मणिपुर में बीजेपी 14 सीटें जीती, 15 सीटों पर बढ़त बरकरार। वहीं, कांग्रेस 3 सीटें जीत चुकी है और 1 पर अभी भी बढ़त बनाई हुई है।

1:05- चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार मणिपुर में भाजपा 1 सीट पर जीत चुकी है और 21 पर आगे चल रही है। जद(यू) 1 सीट पर जीत चुकी है और 1 सीट पर आगे है। मतगणना जारी है।

12:55- ताजा अपडेट के अनुसार, बीजेपी 22 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे

12:20- ताजा रुझानों के अनुसार, बीजेपी 22, नागा पीपल्स फ्रंट 5 सीटों पर आगे

11:22- चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी 18 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे

10:40: ताजा रुझानों के अनुसार, बीजेपी 12 सीट और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे

10:30: चुनाव आयोग की आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 13 सीट, कांग्रेस 5 सीट, नागा पीपल्स फ्रंट 5 सीट और अन्य 1 सीट पर आगे हैं


इस बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि आने वाले पांच साल शांति और विकास के साथ पिछले 5 साल के समान हों और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाए।

मणिपुर में विधानसभा की 60 सीटों में बहुमत का जादुई आंकड़ा 31 है। साल 2021 में बीजेपी ने एनपीपी, एलजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थक से सरकार बनाई थी। 2017 में भाजपा ने 60 में से 21 सीटें जीती थी और एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Manipur Election, Manipur Assembly Elections, Congress, BJP, VidhanSabha Chunav
OUTLOOK 10 March, 2022
Advertisement