इस नेता की वजह से हुई थी बीजेपी की हार, अब नीतीश ने अपनाया, दी अहम जिम्मेदारी
बिहार में इन दिनों राजनीतिक उथल-पुथल का दौर जारी है। अब नीतीश कुमार ने एक ऐसे नेता की घर वापसी करा दी है कि वह चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, 2020 विधानसभा चुनाव में जिस नेता की वजह से भाजपा की हार हुई थी एक साल के भीतर ही वह जदयू में शामिल हो गए हैं। शनिवार को मंजीत सिंह ने जदयू नेताओं की उपस्थिति में जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी में शामिल होने के फौरन बाद उन्हें उपाध्यक्ष भी बना दिया गया । सदस्यता ग्रहण के दौरान जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता सांसद ललन सिंह, मंत्री लेसी सिंह, विजय कुमार चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा उपस्थित थे।
बता दें कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बैकुंठपुर सीट बीजेपी के खाते में चली गई थी। इस बात को लेकर तत्कालीन जदयू नेता मंजीत सिंह नाराज हो गए थे और उन्होंने पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था। मंजीत सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी चुनाव हार गए और आरजेडी को इस सीट पर सफलता मिली।
वहीं पिछले दिनों मंजीत सिंह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मिले और पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी, मगर नीतीश कुमार बिना मौका गंवाए उन्हें पार्टी में आने का निमंत्रण दे दिया। 10 जुलाई को पटना में उन्हें फिर से जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता दिलाई गई।